VIDEO: घरों और पंडालों में आज विराजेंगे विघ्नहर्ता श्री गणेश, जिले में बनाए गए 500 से अधिक पंडाल, 2 साल बाद गणेशोत्सव को लेकर लोगों में ख़ासा उत्साह और उमंग-

बालोद- आज से गणेशोत्सव पर्व की शुरुआत हो चुकी है। आज घर घर विघ्नहर्ता श्री गणेश विराजेंगे, साथ ही शहर सहित ग्रामीण अंचलों के प्रमुख चौक चौराहों पर समितियों द्वारा बनाये गए पंडालों में भी 5 फीट से लेकर 20 फीट तक गणेश की प्रतिमा विराजमान होगी। जिसे लेकर समितियों द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है। 11 दिनों तक चलने वाले इस गणेशोत्सव के दौरान पंडालों में विभिन्न तरह के आयोजन भी होंगे। 2 साल के बाद इस गणेशोत्सव लोगो में खासा उत्साह और उमंग नज़र आ रहा है। क्योकि शासन-प्रशासन द्वारा कोरोना की किसी भी प्रकार की गाईडलाईन जारी नही की गई है। जिला मुख्यालय सहित दल्लीराजहरा, गुरुर, डौंडी, गुंडरदेही, डौंडीलोहारा मुख्यालयों में और ग्रामीण अंचलों में छोटे-बड़े 500 से अधिक पंडाल बनाये गए है। वही बालोद शहर में 20 से अधिक आकर्षक पंडाल बनाए गए है। विघ्नहर्ता के विराजमान को लेकर समिति के पदाधिकारी जोरोशोरो से तैयारी कर रहे हैं। समिति के पदाधिकारियों की माने तो बीते 2 सालों तक कोरोना की गाईडलाईन के तहत गणेशोत्सव का पर्व मनाया जा रहा था। लेकिन इस बार किसी भी प्रकार की गाईडलाईन जारी नही होने से उत्साह व उमंग दोगुना हो गया है। हरिओम गणेशोत्सव समिति के रवि सांखला बताते है कि लगभग 25 सालों से नगर के चिनार काम्प्लेक्स में विशाल पंडाल बनाकर गणेश की प्रतिमा विराजमान की जाती है। इस दौरान समिति के सभी लोग पूरे 11 दिन विघ्नहर्ता की विधि विधान से पूजा करते है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *