VIDEO: देखिये कलेक्टर साहब, एक रुपये में शुद्ध पेयजल देने की योजना डौंडी नगर में चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट, वाटर एटीएम मशीन बनी शो पीस, जिम्मेदार मौन

बालोद- एक रुपये में शुद्ध पेयजल देने की योजना जिले में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है। जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों में शहरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लाखो रुपये की लागत से स्थापित किये गए वाटर एटीएम अब शो पीस बन गए है। जिस उद्देश्य से वाटर एटीएम मशीन लगाए गए थे, वह उद्देश्य पूरी तरह फेल हो चुका है। जिले के डौंडी नगर पंचायत के मुख्य बाजार में लगा वाटर एटीएम शो पीस बनकर रह गया है। यहां शहरवासियों को एक रुपये में शुद्ध पेयजल देने के दावे ने दम तोड़ दिया है। आलम यह है कि वाटर एटीएम मशीन से एक रुपये में एक बूंद पानी की भी नही निकलता। जिससे नगरवासियों में आक्रोश व्याप्त है। तीन साल पहले नगरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर में वाटर एटीएम मशीन स्थापित की गई थी। लेकिन यही वाटर एटीएम अब लोगों के लिए परेशानी बन गया है। एक रूपये का सिक्का डालने के बाद भी एटीएम से पानी नही निकलता। मजबूरन लोगों को अधिक कीमत में पानी का बोतल खरीदना पड़ रहा है। इतना ही नही नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी मेंटेनेंस के नाम पर लाखों रुपये भी फूंक चुके है। बावजूद एटीएम से पानी की एक बूंद नही निकली और एटीएम मशीन महज शो पीस बनकर रह गई है। मूलभूत सुविधाओं में से एक पेयजल के लिए आज नगरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। इस ओर न ही जिम्मेदार जनप्रतिनिधि का ध्यान है और न ही अधिकारीगण का। अब देखना होगा कि डौंडी नगरवासियों को शुद्ध पेयजल कब तक इस एटीएम मशीन से उपलब्ध हो पाएगा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *