VIDEO: सीएम बघेल सहित कई दिग्गज नेताओं ने कचान्दुर पहुंचकर स्व. भूषण साहू को दी श्रद्धांजलि, भूपेश बोले: किसी बेटे के सर से उसके मां-बाप का साया उठ जाना बेहद ही गंभीर क्षण

बालोद- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बालोद जिले के गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम कचान्दुर पहुंचकर पूर्व सांसद स्व. ताराचंद साहू की धर्मपत्नी भूषण साहू को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने उनके छायाचित्र में पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। बघेल ने स्वर्गीय साहू के परिजनों से भेंट की और अपनी संवेदना व्यक्त की। इस श्रंद्धाजलि सभा के कार्यक्रम में उनके पुत्र दीपक साहू को सांत्वना दिए। इस दौरान प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, राज्यसभा सदस्य सरोज पांडेय, संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद, शकुंतला साहू सहित तमाम राजनीतिक दल के नेता मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने  भूषण साहू के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व. ताराचंद साहू को इस मुकाम पर पहुंचाने में स्व. भूषण साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस दौरान गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने स्व. भूषण साहू को श्रद्धाजलि देते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने तथा अपने श्रीचरणों में स्थान देने की कामना भी की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि किसी बेटे के सर से उसके मां-बाप का साया उठ जाना बेहद ही गंभीर क्षण होता है। जीवन में माता और पिता दोनों का अपना महत्व होता है। उन्होंने स्व. ताराचंद साहू को भी याद किया। साथ ही उनके पुत्र दीपक साहू को सांत्वना देते हुए कहा कि हर परिस्थिति में वह उनके साथ हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *