VIDEO: ओडेनाडीह गांव में हर घर नल से जल के दावों ने तोड़ा दम, जल जीवन मिशन अंतर्गत लगाए गए लाखो रुपये के सोलर ड्यूल पम्प सयंत्र बने शो पीस, ग्रामीण परेशान, कलेक्टर ने तत्काल इसका निराकरण कर ग्रामीणों को राहत देनी की कही बात

बालोद- जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर नल जल योजना का जिले में बँटाधार हो चला है। हर घर नल से जल पहुचाने के दावे जिले में दम तोड़ रहे है। जल जीवन मिशन कार्य में बड़ी ही लापरवाही और अनियमितता देखने मिल रही है। जिसका खामियाजा ग्रामीण भुगत रहे है। ग्रामीण अंचलों में लगाये गए लाखो रुपये के सोलर ड्यूल पम्प शो पीस बन गए है। जिसकी वजह से ग्रामीण पानी के लिए काफी परेशान है। दरअसल गुरुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत धानापूरी के आश्रित गांव ओडेनाडीह में क्रेड्रा विभाग द्वारा 4 माह पहले ही 14 लाख 80 हजार रुपये की लागत से जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत सोलर ड्यूल पंप सयंत्र की स्थापना की गई है। ताकि ग्रामीणों को शुद्ध जल उपलब्ध हो सके। लेकिन 4 माह में पूर्व स्थापित इस सयंत्र से पानी नही निकल रहा है। जिससे ग्रामीण काफी परेशान है। ग्रामीण अब सिर्फ एक बोर के सहारे है। जहां से भी पानी बराबर नही निकलता है।

 

जिसकी वजह से गांव के ग्रामीण पानी के लिए त्राहि त्राहि ही रहे है। आपको बता दे कि वनांचल गांव ओडेनाडीह में 25 परिवार निवास करते है। यहां 4 माह पहले ही सोलर सयंत्र की स्थापना की गई है। जो अब सिर्फ शो पीस बन गांव की शोभा बढ़ा रहा है। गांव में एक सोलर सयंत्र और लगाया गया है। जहां से भी पानी नही निकल रहा है। ग्रामीण गांव के गली में ही लगे एक बोर के सहारे है। आलम यह है कि गर्मी के समय में इस बोर से भी पानी नही निकलता। बोर सुख जाता है। गर्मी में स्थिति चिन्ताजनक हो जाती है। महिलाओं की माने तो बरसात के समय स्थिति थोड़ी ठीक रहती है। लेकिन गर्मी के समय गली के बोर से भी पानी नही निकलता। लगाए गए सोलर सयंत्र से बूंद भर भी पानी नही निकलता और जो गली का बोर है। जिसकी टंकी से उसमें एक लोटा भर ही पानी निकलता हैं। जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी होती है। गर्मी में स्थिति काफी भवाभय हो जाती है। इस मामले में कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने तत्काल इसका निराकरण कर ग्रामीणों को राहत देनी की बात कही है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *