VIDEO: कस्टम मिलिंग का चावल जमा करने में कोताही बरतने वाले मिलरों पर खाद्य विभाग हुआ सख़्त, 82 मिलरों को शोकॉज नोटिस जारी, तो वही की जा रही भौतिक सत्यापन की भी कार्यवाही

बालोद- जिले से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। कस्टम मिलिंग का चावल जमा नही करने वाले कस्टम मिलरों पर खाद्य विभाग सख्त हो गया है। कस्टम मिलिंग चावल जमा करने में कोताही बरतने वाले 82 लापरवाह कस्टम मिलरों को नोटिस जारी किया गया है। वही जिन कस्टम मिलरों का ज्यादा मात्रा में चावल लेना शेष है, उन पर भौतिक सत्यापन की कार्यवाही खाद्य विभाग के अधिकारी द्वारा की जा रही है। जिससे कस्टम मिलरों में हड़कंप मचा हुआ है। जिला खाद्य अधिकारी एचएल बंजारे ने बताया कि इस खरीफ विपणन वर्ष में 40 लाख क्विंटल धान एफसीआई और नान के लिए जारी किया गया था। कस्टम मिलिंग में चावल जमा करने की अंतिम तिथि सितंबर 2022 तक है। वही जिले के पंजीकृत मिलरों से 4 लाख 80 हजार क्विंटल चावल लेना अभी बकाया है। जिसमें 3 लाख 20 हजार क्विंटल एफसीआई और डेढ़ लाख क्विंटल नान के लिए चावल लेना शेष है। बंजारे ने आगे बताया कि कस्टम मिलरों द्वारा कछुआ गति से कस्टम मिलिंग का चावल जमा करने के कारण अब विभाग कस्टम मिलरों पर दबाव बनाते हुए कार्यवाही करने में जुट गया है। जिसमे 82 राइस मिलरों को शीघ्र चावल जमा कराने नोटिस जारी किया गया है। आपको बता दे कि जिले में कुल 85 राइस मिलरों ने पंजीयन कराया हैं, जिसमे 3 राइस मिलरों द्वारा चावल जमा कर दिया गया है शेष बाकी 82 मिलरों को नोटिस जारी किया गया हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *