VIDEO: 22 दिन, 300 लोगो से पूछताछ, 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले, तब जाकर सुलझी भालूकोन्हा अंधे कत्ल की गुत्थी, एक आरोपी गिरफ्तार, सायबर सेल टीम और अर्जुन्दा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी-

बालोद- अर्जुन्दा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम भालुकोन्हा में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को आखिरकार पुलिस ने 22 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद सुलझा लिया है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसका खुलासा शनिवार को एसपी जितेंद्र यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान किया। एसपी ने बताया की 29 जुलाई को अर्जुन्दा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भालूकोन्हा में संध्या राजपूत नामक महिला की हत्या अज्ञात आरोपी ने की थी। मृतिका का शव उसी के मकान की छत पर मिला था। मृतिका के शव के आस-पास खून और शरीर पर गहरे निशान मिले थे। मृतिका के शव का पंचनामा कर पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई थी। कार्यवाही के दौरान पुलिस ने गांव भालूकोन्हा के विकास यादव को संदेह और घटना समय पे ज्यादा देर तक मोबाइल का इस्तेमाल करना पाया गया। पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपी विकास यादव ने घटना को अंजाम देना कबूल किया। एसपी ने बताया कि आरोपी को पकड़ने में पुलिस ने अर्जुन्दा, बालोद सहित दुर्ग जिले के क्षेत्र के करीबन 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया है और 300 से अधिक लोगो से पूछताछ की गई है। तब जाकर सायबर सेल टीम और अर्जुन्दा पुलिस को अज्ञात आरोपी तक पहुच पाई है। एसपी जितेंद्र यादव ने आगे बताया कि आरोपी का मृतिका संध्या राजपूत के साथ मेल जोल था। मृतिका द्वारा आरोपी को बार बार घर आने के लिए दबाव बनाती थी। नही आने पर उसे मानसिक रूप से परेशान करती थी।

आरोपी को फसा देने की धमकी देने से आरोपी ने आक्रोश में आकर मृतिका की हत्या कर दी। बहरहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया है। इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में एसपी जितेंद्र कुमाद यादव के निर्देशन, एडिशनल एसपी हरीश राठौर के पर्यवेक्षण व गुंडरदेही एसडीओपी सोनसाय मौर्य, डीएसपी राजेश बागडे के मार्गदर्शन पर प्रभारी साइबर सेल दिलेश्वर चन्द्रवंशी, अर्जुंदा थाना प्रभारी शिशिर पांडे, सुरेगांव थाना प्रभारी अमीत तिवारी, रनचिरई थाना प्रभारी यामन देवांगन, अर्जुंदा थाना सउनि रमेश सिन्हा, प्रआर. विकास सिंह, साइबर सेल प्रआर. भुनेश्वर मरकाम, प्रेमसिह राजपूत, रूमलाल चुरेन्द्र, आर. राहुल मनहरे, संदीप यादव, पूरन देवांगन, विपिन गुप्ता, विवेक शाही, मिथलेश यादव, आकाश दुबे, अनिता साहू व थाना अर्जुंदा आर. भूपत मानिकपुरी, आर. कमलेश रावटे, तेजराम साहू, भालेश्वर देवांगन ,थाना गुण्डरदेही आर. दमन वर्मा का विषेष योगदान रहा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *