वर्मी कंपोस्ट खाद बिक्री शिविर-सेवा सहकारी समिति सकरेली कला में हुआ वर्मी कंपोस्ट खाद बिक्री विशेष शिविर का आयोजन, समिति के अध्यक्ष यशवंत साहू ने कहा प्रदेश सरकार ने वर्मी कंपोस्ट खाद को बढ़ावा देने की है विशेष पहल

सकती-03 मार्च को सेवा सहकारी समिति सकरेली पं.क्र.26 में वर्मी कम्पोस्ट खाद विक्री का शिविर का आयोजन किया गया जिसमें वर्मी खाद की उपयोग के संबंध मे विस्तृत जानकारी दिया गया। जिसमें अध्यक्ष यशवंत साहू, सुपरवाइजर कमल कटकवार संस्था प्रबंधक पितांबर केवट व ग्रा. कृ. वि.अधि आर.एस.निषाद व सकरेली सरपंच डमरूधर साहू कम्प्यूटर ऑपरेटर तेजलाल गबेल व ग्राम के कृषकगढ़ उपस्थित हुए तथा शिविर में 156 बोरी (46.80kg) वर्मीकम्पोस्ट वितरण किया गया

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष यशवंत साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने वर्मी कंपोस्ट खाद को बढ़ावा देने की दिशा में पूरे प्रदेश की सभी समितियों में विशेष शिविर का आयोजन किया है, तथा वर्मी कंपोस्ट खाद से जहां किसानों की फसल भी अच्छी हो रही है, तो वहीं किसानों का भी रुझान इस खाद के प्रति देखने को मिल रहा है, तथा यशवंत साहू ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी सभी किसानी की ओर से आभार व्यक्त किया|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *