राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत की गई विभिन्न सतर्कता कार्यक्रम आयोजित

किरंदुल- राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत सीआईएसएफ कमांडेंट मनमोहन सिंह यादव के दिशा निर्देश,इंस्पेक्टर टी आर वर्मा के मार्गदर्शन में अग्निशमन दस्ता ने सोमवार केंद्रीय विद्यालय किरन्दुल में सैकड़ों स्कूली छात्रों को आग से बचने का उपाय बताया गया।कार्यक्रम के दौरान जवानों ने डेमो दिखाते हुए पानी और लकड़ी पर आग लगाया एवं अग्निशमन उपकरण से स्कूली बच्चों के द्वारा उस आग को बुझाने का प्रशिक्षण दिया। अग्निशमन पदाधिकारी एएसआई गौरव यादव एवम मुकेश वर्मा ने स्कूली छात्र को विपरीत परिस्थिति में आग से बचाव का संकल्प दिलाया।जवानों ने डेमो के जरिए बताया कि किस तरह स्कूल के लिए बचाव योजना बनाएं।

 
स्कूल परिसर को अग्नि से सुरक्षित रखने के लिए अग्निशमन टीम ने यह भी बताया कि हमेशा भवन नियमों व निर्देशों का पालन करें।फायर अलार्म बजाए और आग लगने पर सभी को चौकस करें।सामान्य समय के दौरान अपनी आंखें बंद करके बचाव के रास्ते से बाहर निकलने का अभ्यास करें।बचाव के रास्तों को हमेशा साफ रखे और इनमें किसी प्रकार की रुकावट न हो।आग लगने पर घबराए नहीं। शरीर में आग लग जाए तो जमीन पर लेट कर रोल करें कभी भागे नही उससे आग फैलता है।निकलते समय चेहरा ढक ले।तेज आवाज में चिल्ला कर बचाव दल का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करे। कार्यक्रम में एनएमडीसी एजीएम माइनिंग राजकुमार,केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य ए के पांडे,विनोद कुमार तुबन्ने,डी आर मीना,शेखर शर्मा,वी वी नरसम्मा,दीप्ति शर्मा,हेमलता विश्वकर्मा,टाकेश कुमार साहू एवं स्कूल स्टाफ मौजूद थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *