राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत की गई विभिन्न सतर्कता कार्यक्रम आयोजित

किरंदुल– राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत सीआईएसएफ कमांडेंट मनमोहन सिंह यादव के दिशा निर्देश,इंस्पेक्टर टी आर वर्मा के मार्गदर्शन में अग्निशमन दस्ता ने मंगलवार को डीएवी पब्लिक स्कूल किरन्दुल में स्कूली छात्रों को आग से बचने का उपाय बताया गया।कार्यक्रम के दौरान जवानों ने डेमो दिखाते हुए तरल और सॉलिड पर आग लगाया एवं अग्निशमन उपकरण से स्कूली बच्चों के द्वारा उस आग को बुझाने का प्रशिक्षण दिया।बता दें 14 अप्रैल 1944 को मुम्बई बंदरगाह के विक्टोरिया डाकयार्ड में एक भीषण अग्निदुर्घटना हुई थीं जिस पर काबू पाने के दौरान 68 अग्निशमन कर्मचारियों एवम 150 सिविल नागरिकों ने अपनी प्राणों की आहुति दी थीं।उन बहादुर अग्निशमन कर्मचारियों एवं नागरिकों की शाहदत की स्मृति सम्मान एवम श्रद्धांजलि देने हेतु वर्ष 1963 में भारत सरकार द्वारा निर्णय लिया गया कि प्रतिवर्ष 14 अप्रैल को राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस के रूप में मनाया जाएं।

 

जिसके अंतर्गत किरन्दुल के विभिन्न विद्यालयों में अग्निशमन सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा हैं।सीआईएसएफ अधिकारियों ने स्कूल परिसर को अग्नि से सुरक्षित रखने के लिए अग्निशमन टीम ने यह भी बताया कि हमेशा भवन नियमों व निर्देशों का पालन करें।फायर अलार्म बजाए और आग लगने पर सभी को चौकस करें। आग लगने पर घबराए नहीं ।शरीर में आग लग जाए तो जमीन पर लेट कर रोल करें कभी भागे नही उससे आग फैलता है। निकलते समय चेहरा ढक ले।तेज आवाज में चिल्ला कर बचाव दल का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करे।
कार्यक्रम में डीएवी स्कूल के प्राचार्य पीएल वर्मा,रूपा सक्सेना,मनोज सिंह,तृप्ति,राजकुमार राय उपस्थित थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *