डीएवी किरंदुल में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन

किरन्दुल-सीबीएसई गाइडलाइन के अनुसार डीएवी पब्लिक स्कूल किरंदुल में 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है इसी के तहत एकता के लिए दौड़,भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया,साथ ही शपथ ग्रहण शिक्षकों व विद्यार्थियों को दिलवाई गई।इस अवसर पर बालक बालिकाओं के लिए दौड़ पर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया 100 मीटर बालिका दौड़ प्रतियोगिता में टी. मनीषा ने प्रथम ,द्वितीय सुमन व मुस्कान तीसरे स्थान पर रहीं,200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता बालिका वर्ग में मीना प्रथम टी.मनीषा द्वितीय व सुमन तृतीय स्थान पर रहीं।

 

इसी तरह 100 मीटर बालकों के लिए जो दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई उसमें देवेंद्र प्रथम,मुकुल द्वितीय व भूषण तृतीय स्थान पर रहें 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता बालक वर्ग में क्रमशः देवेंद्र प्रथम ,राहुल सुन्नम द्वितीय एवं एवं यमन तृतीय स्थान पर रहे।विद्यालय के प्राचार्य पी .एल. वर्मा ने उपरोक्त कार्यक्रम की सफलता पर सभी विजेता प्रतिभागियों बच्चों को एवं शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और साथ ही देश की एकता और अखंडता को हमेशा अपने दिलों में बसाए रखने की शिक्षा दी।राष्ट्रहित सर्वोपरि होता है इसी के तहत इस कार्यक्रम को विद्यालय में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *