शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय जेठा में 13 वें राष्ट्रीय खेल दिवस पर हुए विभिन्न कार्यक्रम

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की 117 वीं जयंती को मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में

सक्ती-शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय सक्ती ( सकरेली-बा) में 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की 117 वीं जयंती को (13वां) राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में डां पी आर कठौतिया, विभागाध्यक्ष ,राजनीति विज्ञान ने राष्ट्रीय खेल दिवस के बारे में,इसे कब और क्यों मनाते हैं,पर प्रकाश डाले तथा मेजर ध्यानचंद के जीवनी,उनका नाम ध्यान सिंह से ध्यान चंद कैसे पड़ा,उनका राष्ट्रीय खेल में योगदान तथा उनसे संबंधित रोचक बातों को विद्यार्थियों से साझा किया। इसी के साथ ही हमें जीवन में कैसे स्वस्थ रहें,स्वस्थ रहने में खेल का महत्व पर प्रकाश डाला। अंत में विद्यार्थियों को खेल दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए ” जीवन में खेल खेलते रहें और जीवन में स्वस्थ रहें, मस्त रहे” का नारा दिये, कार्यक्रम का संचालन डॉ डी पी पाटले खेल प्रभारी ने किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो पी सिदार,प्रो सोमेश घितोड़े कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना,प्रो ललित सिंह,प्रो सुश्री हेमपुष्पा चन्द्रा और प्रो सुश्री रीतू पटेल तथा छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।अंत में प्रो पी सिदार,सहायक प्राध्यापक, हिंदी विभाग का जन्म दिन मनाया गया। प्रो सिदार ने स्वरचित कविता का पाठन किया

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *