शक्ति के प्रतिष्ठित परमेश्वरी पब्लिक स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस से विश्व हिंदी दिवस तक हुए विभिन्न कार्यक्रम

14 सितंबर को विद्यालय में हिंदी दिवस पर हुई विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन, विद्यालय ने मनाया सप्ताह के रूप में कार्यक्रम

सक्ती-परमेश्वरी देवी शिक्षण समिति द्वारा संचालित विद्यालय परमेश्वरी पब्लिक स्कूल सक्ति में 8 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर 8 सितम्बर से 14 सितंबर तक अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह मनाया गया। साक्षरता सप्ताह में विद्यालय के विद्यार्थियों को हमारी राष्ट्रीय भाषा हिंदी पर विशेष ध्यान दिया गया, हिंदी के प्रति छात्र/छात्राओं को विशेष जागरूक करने के लिए विभिन्न कक्षाओं में सुलेख प्रतियोगिता, लोकोक्तियां एवं मुहावरों की अंताक्षरी, “हिंदी के महत्व” विषय पर निबंध प्रतियोगिता एवं गद्य-पद्य का विशेष अध्यापन कार्य का आयोजन किया गया

14 सितंबर हिंदी दिवस पर संस्था प्राचार्य एम. विकास देवांगन ने हिंदी भाषा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 14 सितंबर को हर वर्ष देश भर में हिंदी दिवस मनाया जाता है। हिंदी मात्र एक भाषा नहीं बल्कि एक ऐसा माध्यम है, जो भारत के कोने-कोने में बैठे लोगों को एक-दूसरे से जोड़ने का काम करती है। आजादी मिलने के बाद देश के सामने भाषा को लेकर बड़ी समस्याएं थी। क्योंकि करोड़ों भारतीयों द्वारा हजारों भाषाएं बोली जाती थीं। ऐसे में संविधान सभा में एकमत के साथ 14 सितंबर 1949 को हिंदी को राजभाषा का दर्जा दया गया। वहीं 14 सितंबर 1953 में राष्ट्रभाषा प्रचार समिति की सिफारिश के बाद प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। हिंदी एक मात्र ऐसी भाषा है, जिसे हम जैसे सोचते हैं, वैसा ही लिखते हैं। यही कारण है कि हिंदी को मन की भाषा भी कहा जाता है

हिंदी दिवस के अवसर पर कई स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है,14 सितम्बर हिंदी दिवस को यादगार बनाने के लिए शिक्षक/शिक्षिका संध्या सोनी, सौरव देवांगन, पायल अग्रवाल, यमिनी देवांगन एवं संदीप देवांगन के द्वारा कक्षा 6 वीं से 10 वीं तक के छात्र-छात्राओं के मध्य कक्षावार अलग-अलग समूह बनाकर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में हिंदी दिवस एवं हिंदी विषय से संबंधित प्रश्न पूछे गए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा 6 वीं, द्वितीय स्थान कक्षा 10 वीं एवं तृतीय स्थान कक्षा 7 वीं का रहा। प्रतियोगिता में समस्त छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *