वेलेंटाइन वीक: रायपुर के प्रमुख बाजारों में प्रेमी जोड़ों की गिफ्ट की सजी दुकानें

वेलेंटाइन वीक की शुरूआत सोमवार से हो रही है। इसके साथ ही रायपुर के बाजारों में प्रेमी जोड़ों के गिफ्ट भी सज गए हैं। वैसे 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मनाया जाता है पर सात फरवरी को पहला दिन रोज डे से शुरू होगा। इसलिए फूलों का बाजार गर्म हो सकता है। पहले दिन गुलाब फूल के साथ अन्य फूलों के बुके भी प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को भेंट करते हैं।

इसके अलावा दोस्त भी एक-दूसरे को फूलों का गुलदस्ता थमा देते हैं। शहर के प्रमुख बाजारों में सदर बाजार, मालवीय रोड, जयस्तंभ स्थित रविभवन में मोबाइल के बाजार में सबसे ज्यादा गहमा-गहमी रहेगा। यहां गिफ्ट सेंटर्स में खरीदारी करने के लिए भीड़ हो सकती है। मार्केट में इलेक्ट्रानिक म्यूजिकल ग्रीटिग कार्ड, टेडी, गुलाब के फूल, गुलदस्ते, कपल्स, चाकलेट, कपल रिग, ब्रेस्लेट, चेन पेंडेंट, फोटो फ्रेम, ब्लूटुथ स्पीकर, मग, टेडी बीयर आदि मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

केवल प्रेमी-प्रेमियों के लिए दूसरे रिश्तों को भी कराएं अहसास

वेलेंटाइन वीक में यह कोई जरुरी नहीं कि इसमें केवल प्रेमी-प्रेमियों के प्यार को जताने का अवसर है। आज का दिन तो प्रेम को दर्शाने के लिए होता है और प्रेम सबके बीच होता है एक मां का उसके बच्चे के प्रति, एक दोस्त का दोस्त के लिए या पति का अपनी पत्नी के लिए।

आज के दिन आप जिससे भी प्यार करते हैं या उसके प्यार के लिए उसे धन्यवाद देना चाहते हैं तो उसे अपना वैलेंटाइन बनाइए, गुलाब दीजिए और उसके प्यार के लिए धन्यवाद कह सकते हैं। वैलेंटाइन वसंत के महीने में आता है। पहले दिन प्रेमी, दोस्त एक-दूसरे को गुलाब देकर अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं। इस तरह वैलेंटाइन का क्रेज भारत में भी अब बढ़-चढ़ कर बोलता है।

वेलंटाइन वीक

सात फरवरी- रोज डे

आठ फरवरी- प्रपोज डे

नौ फरवरी- चाकलेट डे

10 फरवरी – टेडी डे

11 फरवरी- प्रामिस डे

12 फरवरी- हग डे

13 फरवरी- किस डे

14 फरवरी- वैलेंटाइन

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *