लखनऊ: मौसम विभाग (IMD) ने अच्छी बारिश का अनुमान जाहिर किया है. इसके अनुसार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, सिक्किम व उत्तराखंड में वर्षा होगी. बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी. हालांकि, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. पूर्वांचल की कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. पश्चिम यूपी में भी बारिश कि संभावना है. ऐसा मौसम 25 अगस्त तक बना रह सकता है. मौसम विभाग ने अपनी भविष्यवाणी में संभावना जताते हुए कहा है कि, राजस्थान में 24 अगस्त से बारिश के क्रम में कमी आएगी, जबकि 25-28 अगस्त के दौरान राज्य के अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क रह सकता है. वहीं, सितंबर के पहले सप्ताह में अच्छी बारिश होने के आसार हैं.
इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश के बड़े शहर गोरखपुर में 26 अगस्त तक मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, गोरखपुर में 23 अगस्त से लेकर 26 अगस्त तक बादलों की गर्जना के साथ भारी बारिश हो सकती है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने वहां के लोगों से बारिश के दौरान घर से नहीं निकलने की सलाह दी है.