अज्ञात ग्रामीण महिला नशे में धुत होकर डेढ़ माह की बच्ची को लेकर सड़क पे गिरी समाजसेवी ने पुलिस की मदद से पहुंचाया चाइल्ड केयर सेंटर

लौह नगरी बचेली में विगत दिन पूर्व एक ग्रामीण महिला बेहद ज्यादा नशे में धूत होकर एक डेढ़ माह का नवजात शिशु को लेकर घूम रही थी और बच्चा को दिखा दिखा कर पैसे मांग कर शराब पी कर जगह जगह बेसुध होकर पड़ी रहती थी 23 नवंबर की सर्द रात लगभग 8 बजे को नवाब होटल के आगे एक कॉम्प्लेक्स के पास नशे में बेसुध और अर्ध नग्न की हालात में पड़ी हुई थी और डेढ़ माह नवजात बच्चा भी बाजू में पड़ा हुआ रो रहा था, तो कॉम्प्लेक्स में रहने वाले प्रताप ने उस बच्चे के शाल लाकर लपेटा और उसके बाद समाजसेवी फिरोज नवाब को बुलाया गया और फिर पार्षद मनोज साहा भी पहुंच गए और फिर थाना प्रभारी गोविंद यादव ने पुलिस बल को भेजा और उनकी मदद से उसे अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती किया गया परन्तु सुबह तक होश आ जाने पे हॉस्पिटल में ही हंगामा कर जबरदस्ती छुट्टी लेकर चली गई उसके बाद चाइल्ड केयर से अनिता राव और पूजा कर्माकर आने पर उक्त युवती लापता थी उन्होंने आश्वासन दिया की जब भी उक्त युवती मिले तो खबर कीजियेगा उन्हें चाइल्ड केयर में शिफ्ट किया जायेगा फिर शाम 4 बजे खबर समाजसेवी फिरोज नवाब को खबर मिला की फिर से वो युवती पुलिस थाने के समीप ही सड़क पे बच्चे के साथ गिरी पड़ी है

फिर सभी लोग के अथक प्रयास से उसे दंतेवाड़ा चाइल्ड केयर शिफ्ट किया इसमें विशेष कर महिला पुलिस कांस्टेबल उषा सिंह ने विशेष भूमिका निभाते हुए उस अबोध बच्चे को लगातार 3 घंटे से ज्यादा अपने गोद में लिए खड़ी रही जब पूरी आवश्यक होता रहा साथ में महिला उप निरीक्षक ज्योति बंजारे में उपस्थित रही|उस महिला के लिए आवायक कपड़ा और कंबल राजेंद्र सिंह और संजीव साव पूर्व पार्षद ने उपलब्ध कराया और पूरी पुलिस टीम विशेषकर थाना प्रभारी गोविंद यादव ने सहयोग किया, समाजसेवी फिरोज नवाब पार्षद मनोज साहा का विशेष भूमिका रहा, पूरी प्रक्रिया करते हुए 7 बज गए और चाइल्ड केयर सेंटर से आए अनिता राव और पूजा कर्माकर को बच्चा और जच्चा को सौप दिया गया|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *