केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हैदराबाद मुक्ति दिवस पर आयोजित समारोह को किया संबोधित

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को हैदराबाद मुक्ति दिवस (Hyderabad Liberation Day) पर आयोजित समारोह को संबोधित किया। इस दिन को मनाने की शुरुआत करने का श्रेय उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिया और कहा कि आज के लिए पहले हो चुके आंदोलन से नई पीढ़ी को अवगत कराना है ताकि उनके भीतर भी देश भक्ति की भावना जागृत हो।

आंदोलन की कहानी को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है मकसद

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘आज हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाने का उद्देश्य स्पष्ट है कि इस मुक्ति आंदोलन की कहानी को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है। मुक्ति संग्राम के नामी-अनामी अनेक योद्धाओं और शहीदों को जनमानस में पुनर्जीवित करके नई पीढ़ी को देश भक्ति की लौह जगानी है। आज भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मैं बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने निर्णय किया कि हैदराबाद मुक्ति दिन को मनाया जाएगा। मुझे इस बात की खुशी है कि प्रधानमंत्री की घोषणा के तुरंत बाद ही लोगों ने हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाने की शुरुआत कर दी।’

गृहमंत्री ने कहा, ‘सरदार पटेल जानते थे कि जब तक निजाम राजाकर को हराया नहीं जाएगा अखंड भारत का सपना पूरा नहीं होगा।’

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *