तिल्दा नेवरा : नगर परिषद के कर्मचारी बंधु पार्षदों और आम नागरिकों की मांग अनुरूप कार्य कराया जा रहा है। सफाई अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक करना है। लोगों की भागीदारी से ही शहर को गंदगी से मुक्त किया जा सकता है। शहर के विभिन्न वार्डों में सफाई कर लोगों को अभियान के साथ जोड़ा जाएगा। उन्होंने कर्मचारियों को नियमित रूप से नगर की सफाई करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान लोगों की समस्याएं भी सुनी। नगर पालिका मुख्य अधिकारी अनिष् ठाकुर ने कहा कि
उन्होंने कहा कि सफाई हमारे स्वस्थ्य का आधार स्तंभ है। घरों आसपास नियमित रूप से सफाई करने से बिमारियां नहीं फैलती हैं। लोगों को कचरा सड़क अथवा गली में डालने के स्थान पर डस्टबीन में एकत्रित करना चाहिए। इस दौरान लोगों ने गलियों एवं नालियों की नियमित रूप से सफाई नहीं होने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई। लोगों का कहना है कि नियमित सफाई के अभाव में नालियों में गंदगी बढ़ जाती है। इसका सीधा प्रभाव पानी निकासी पर पड़ता है। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को सभी वार्डों में नियमित रूप से गलियों एवं नालियों की सफाई करने के निर्देश दिए और कहा कि आसपास सफाई रहेगी तो हम सभी स्वस्थ रहेंगे।
वही नगर पालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी ने कहा नगर के आसपास सफाई रखने को लेकर लोगो को प्रेरित किया जाएगा। ठंड का मौसम शुरू हो चुका है और हमारे आसपास गंदगी रहने से कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती है जिसका सीधा असर हमारे जीवन पर पड़ता है तथा कई प्रकार की बीमारियों से हमें जूझना पड़ता है इन सभी समस्याओं के निदान के लिए हमेशा नगर को सफाई रखना अति आवश्यक है मैं सभी से अपील करता हूं कि वह हमारे इस प्रयास में अपना योगदान अवश्य दें और नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहयोग करें