“ऑपरेशन अमानत” के तहत ऐसे यात्री जो अपना कोई कीमती सामान भूल जाते है,उसे उनका समान सुरक्षित मिल जाता है

Raipur-03-03-2023/PR/R/574

रेलवे सुरक्षा बल रायपुर मंडल के द्वारा रेल यात्रियों के जान-माल की सुरक्षा के लिए निरंतर अनेक अभियान चलाये जा रहे है। इसी क्रम मे ऑपरेशन अमानत के तहत ऐसे यात्री जो अपना कोई कीमती सामान भूल जाते है उनकी पतासाजी कर उनका सामान उसी यात्री का है या नही यह पता चल जाने पर उन्हे सुपुर्द कर दिया जाता है। इसी क्रम मे दिनांक 01.03.2023 को रेलवे सुरक्षा बल रायपुर की टास्कटी के द्वारा स्टेशन गस्त के दौरान रायपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर-5 से और टिकट बुकिंग हाल के मेनगेट के पास ओप्पो कम्पनी व रेडमी कम्पनी के 02 मोबाईल फोन जिसकी कीमत 21000/- को लावारिस हालत मे मिला। आसपास यात्रियों से पुछताछ करने पर किसी के द्वारा अपना मोबाईल नही होना बताया मोबाईल फोन के नम्बर पर सम्पर्क करने पर फोन के मालिक नेहा ठाकुर को फोन कर बताया गया तब उसके द्वारा बताया गया वह गाड़ी संख्या 15160 सारनाथ एक्सप्रेस से छपरा जा रही है, मोबाईल को चार्जिंग मे लगाया था हड़बड़ी मे भूल गई हुँ। दूसरे यात्री के द्वारा अपना नाम अमर बहादुर वर्मा, पिता राम नरेश वर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम हरिहरपुर थाना लालगंज जिला प्रतापगढ़ (उ. प्र.) बताया कि टिकट बुकिंग काउंटर में टिकट लेते समय भूलवश छोड़ के चला गया था तब उसने बताया कि वह रायपुर से प्रयागराज जाने के लिए जनरल टिकट न. AXA 47870486 लिया था मोबाइल नंबर पूछ ताछ कर सही पाने पर सही पाया गया। उक्त दोनो फोन को अनिता ठाकुर पति योगेन्द्र ठाकुरए उम्र-46 वर्ष निवासी श्रीराम नगर न्यु चंगोराभाटा जिला-रायपुर (छत्तीसगढ) उपस्थित हुई और उक्त फोन को अपनी पुत्री नेहा का होना बताया दोनो यात्रियों का विवरण एवं जानकारी कि पुष्टी होने के बाद मोबाईल फोन उन्हे सुपुर्द कर दिया गया। उक्त मोबाईल फोन को यात्री एवं यात्रियों के परिजनो की पतासाजी कर सुपुर्द करने मे टास्क टीम के प्रभार उपनिरीक्षक ए.जेड. चौधरी प्रधान आरक्षक वी.सी.बंजारे एवं आरक्षक देवेश सिंह का विशेष योगदान रहा। यात्री एवं यात्रियों के परिजनो के द्वारा सराहनीय कार्य के लिए रेलवे सुरक्षा बल को धन्यवाद दिया गया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *