भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला जांजगीर के अंतर्गत जिला स्तरीय तृतीय चरण , तृतीय सोपान, निपुण जांच शिविर एवं जिला रैली ध्वज शिष्टाचार के साथ प्रारंभ

सक्ती-भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला जांजगीर के अंतर्गत जिला स्तरीय तृतीय सोपान जांच शिविर एवं जिला रैली का आयोजन राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवन लाल चंद्राकर, राज्य सचिव कैलाश सोनी, के आदेशानुसार एवं जिला मुख्य आयुक्त जितेंद्र तिवारी, जिला अध्यक्ष कमल देवांगन एवं जिला आयुक्त स्काउट एवं जिला शिक्षा अधिकारी डी के कौशिक, परमेश्वर स्वर्णकार जिला सचिव के निर्देशन में यह शिविर आयोजित होने जा रही है । शासकीय हाई स्कूल अकलतरी विकास खंड अकलतरा में आयोजित ,चार दिवसीय इस शिविर में सभी ५ विकास खंड के ३०५ कब बुलबुल स्काउट गाइड रोवर रेंजर भाग लें रहे हैं। शिविर में स्काउट गाइड के निर्धारित कोर्स का प्रशिक्षण देकर जांच परीक्षा ली जावेगी ।साथ ही जिला रैली का भी आयोजन किया जावेगा जिसमें स्कूल वार विभिन्न गतिविधियों पर प्रर्दशन किया जावेगा। शिविर का शुभारंभ एक सादे समारोह के साथ प्रारंभ हुआ। जिसके मुख्य अतिथि कल्याणी -साहू सह कार्यालय मंत्री, अध्यक्षता दिलेश्वरसाहू जिला पंचायत सदस्य विशिष्ट अतिथि डी पी मिरी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल अकलतरी,हरिवंश कुमार रात्रे शिक्षक पूर्व माध्यमिक विद्यालय अकलतरी, अविनाश सिंह अध्यक्ष वेल विशर. फाउंडेशन,चिराग शर्मा सचिव वेलविशर फाउंडेशन-थे। शिविर उद्देश्य एवं स्वागत भाषण मोहन कौशिक शिविर संचालक द्वारा प्रस्तुत किया गया।आभार प्रदर्शन पूरन पटेल जिला प्रशिक्षण आयुक्त ने किया। कार्यक्रम का संचालन हरिशंकर वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में  सुमन लता यादव जिला संगठन आयुक्त गाइड, मोरजध्वज सप्रे सहायक जिला संगठन आयुक्त स्काउट , उमा महोबिया जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड,विवेक व्रत उपाध्याय, अनुराग कसेर अनिल सिदार ,सनत राठौर, राजेंद्र कश्यप, मनोज कंवर, हेमंत यादव, नूतन पटेल, मधुशुदन कैवर्त्य , प्रेमलता साहू,किरण सिंह, गौरी साहू मिथलेश कंवर, देवकी वैष्णव टीकाराम गोपालन का सहयोग प्राप्त हो रहा है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *