जमीन विवाद पर चाचा ने पत्थर से कुचलकर की भतीजे की हत्या

रायगढ़। जमीन विवाद पर चाचा ने अपने भतीजे की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। वारदात के बाद से आरोपित फरार है। घटना छाल थाना क्षेत्र ग्राम तेदुमुडी और जामपाली के बीच जंगल रोड किनारे की है ।
बताया गया कि खेत से धान की ढुलाई करने ट्रैक्टर के लिए डीजल लेने गए वह डीजल लेने गया था। इसी दौरान पुरानी रंजिश पर जंगल में घात लगाकर बैठे चाचा ने लाठी डंडे से ताबड़तोड़ प्रहार के बाद पत्थर से कुचलकर भतीजे की हत्या कर दी।
अंनत राम राठिया (60) निवासी ग्राम बांसमुडा थाना घरघोडा ने पुलिस को बताया है कि वह खेती किसानी करता है। धान ढुलाई करने बांसमुडा से अपने साले फूलसिंह राठिया के घर बगचबा आया था । ट्रैक्टर में डीजल नहीं होने पर फूलसिंह अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 13 एजी 2622 में डीजल लेने ग्राम चंद्रशेखरपुर ऐडू गया था । डीजल लेकर वापस आ रहा था इस बीच ग्राम तेदुमुडी और जामपाली के बीच जंगल रोड किनारे किसी ने फुलसिंह की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। इसकी जानकारी फूल सिंह के स्वजनों तब हुई जब स्थानीय लोगो ने उसकी बाइक को सड़क किनारे पड़ा देखा। फूलसिंह राठिया लहूलुहान पड़ा था। पुलिस ने मौके से एक और बाइक बरामद किया है। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि फूलसिंह का रंजिश गांव के ही टीकाराम से है। वह रिश्तेदारी में उसका चाचा है। बहरहाल पुलिस आरोपित भतीजे की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
मौके पर मिली दो बाइक : मृतक के परिजनों से हत्या की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कार्रवाई कर रहे थी। इसी बीच पुलिस को मौके से दो बाइक मिली। एक बाइक मृतक का था जबकि दूसरा सीजी 13 यूएच 6736 टीकाराम राठिया निवासी ग्राम बगचबा की है। टीकाराम और फूलसिंह के बीच पुराना विवाद है।
डीजल लेने गए ग्रामीण का लहूलुहान शव मिला है। प्रथम दृष्टया हत्या की पुष्टि हुई है। मौके से दो बाइक बरामद हुए हैं। एक मृतक व एक अन्य व्यक्ति का। परिजन हत्या की वजह रंजिश बता रहे है। इसमें मृतक के चाचा टीकाराम का नाम सामने आया है। लाठी डंडे से पीटकर हत्या की गई है। फिलहाल संदेही फरार है। जिसकी खोजबीन की जा रही हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *