अल्ट्राटेक रावन सी.एस.आर. एवं शासकीय मेडिकल टीम के संयुक्त सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

अल्ट्राटेक रावन सी.एस.आर., शासकीय मेडिकल टीम एवं शासकीय हायर सेकण्ड्री स्कूल रावन के संयुक्त प्रयास से हायर सेकण्ड्री स्कूल रावन में छात्र व छात्राओं के लिए निःशुल्‍क स्वास्थ्य जाँच, दांतों की जाँच एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन संयंत्र प्रमुख राजेशशंकर के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में 102 छात्र एवं छात्राओं को स्वास्थ्य जांच उपरांत दवाई वितरित किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से छात्र एवं छात्राओं को बिमारी से बचने एवं अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए शासकीय डाॅक्टर टीम द्वारा जानकारी प्रदान की गयी।

कार्यक्रम का शुभारंभ थ्भ्.भ्त् बिनोद नांबियार, एडमिन एवं सिक्यूरिटी प्रमुख संजीव मिश्रा, डाॅक्टर मनोहर ध्रुव व टीम तथा प्राचार्य योगेन्द्र वर्मा के द्वारा दीप प्रज्जवल्लित कर किया गया।

स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने और उनतक स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाने के उद्देश्‍य से सी.एस.आर., रावन मेडिकल टीम, शासकीय मेडिकल टीम व स्कूल प्रबंधन सभी ने मिलकर काम किया। शिविर का मुख्य उद्देश्‍य छात्र एवं छात्राओं को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वास्थ्य लाभ देना था। शिविर में डाॅक्टर टीम द्वारा छात्र एवं छात्राओं के विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी सवालों का विस्तृत जानकारी प्रदान कर संषय को दुर किया गया।

संयंत्र के  बिनोद नांबियार ने छात्र एवं छात्राओं को षिविर का पूरा लाभ लेने व अपनी सभी समस्याओं पर डाॅक्टरों से खुलकर बात करने के लिए अपील की। साथ ही बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए कहा कि यदि वो स्वस्थ्य रहेंगे तो देश का नेतृत्व करने वाले शक्ति के रूप में उभरेंगे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सुहेला शासकीय स्वास्थ्य विभाग केे डाॅक्टर मनोहर ध्रुव,के नेतृत्व में नेत्र विशेसज्ञ डाॅक्टर दीप्ति साहू, दंत विषेशज्ञ डाॅक्टर सोनम वर्मा, मेडिकल लेब टेक्निषियन षिवषंकर देवांगन, आर.एच.ओ.रावन सुश्री मनीसा पटेल अल्ट्राटेक संयंत्र के सी.एस.आर., एडमिन एवं सिक्यूरिटी प्रमुख संजीव मिश्रा, सी.एस.आर.प्रमुख विनोद श्रीवास्तव, अधिकारी ज्योत्सना पति, रंजय पाण्डे तथा हायर सेकण्ड्री स्कूल रावन प्रचार्य  योगेन्द्र वर्मा एवं षिक्षकगण सी.एस.आर. टीम से दया राम वर्मा, सुरेन्द्र कुमार यादव, ताराचंद वर्मा एवं साहिल पैकरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *