उड़ान 2023 राष्ट्रीय अधिवेशन का 8 अप्रैल को हुआ शुभारंभ, परिचय पत्र के साथ ही महिला इकाई के सदस्यों की संपन्न हुई बैठक, अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन का जयपुर में 8 अप्रैल एवं 9 अप्रैल को होगा दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन

सक्ति– अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अधिवेशन उड़ान 2023 का 8 अप्रैल को राजस्थान प्रदेश के जयपुर शहर के स्टारडम रिसोर्ट के सभागार में भव्य शुभारंभ हुआ, इस अवसर पर भगवान अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण,दीप प्रज्वलन के साथ ही बैठक का शुभारंभ हुआ, तत्पश्चात अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल के मार्गदर्शन में केंद्रीय पदाधिकारियों एवं राजस्थान प्रदेश के सभी पदाधिकारी, सदस्यों के साथ ही परिचय सत्र प्रारंभ हुआ, तत्पश्चात परिचय सत्र के साथ ही महिला विंग के कार्यक्रमों पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा के लिए अलग सत्र के माध्यम से बैठक आहूत की गई, प्रथम दिवस 8 अप्रैल को आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन के शुभारंभ अवसर पर अध्यक्ष राजकुमार मित्तल, राष्ट्रीय संयोजक अजयकांत गर्ग मथुरा, राधेश्याम अग्रवाल राजस्थान, ओमप्रकाश अग्रवाल जयपुर, संगीता गर्ग, उमा बंसल, कृष्णा भिवानी वाला,  उषा केडिया मैसूर, आरती रामगढ़िया चेन्नई, अधिवक्ता बाबूलाल अग्रवाल रायगढ़, जेपी अग्रवाल बिल्हा, रितु अग्रवाल सहित काफी संख्या में पदाधिकारी सदस्य मौजूद रहे

8 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन परिवार के सदस्यों के जयपुर पहुंचने पर आयोजक राजस्थान प्रदेश इकाई द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया ,साथ ही रोली तिलक लगाकर सभी का अभिवादन भी किया गया एवं 8 अप्रैल को भी देर रात्रि तक अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के विभिन्न सत्रों के माध्यम से संगठन को मजबूत बनाने कार्ययोजना बनेगी एवं 9 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे विधिवत दीप प्रज्वलन के साथ राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन होगा

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *