एनएमडीसी पॉलिटेक्निक कॉलेज, दंतेवाड़ा में दो दिवसीय जोनल स्तरीय खेल प्रतियोगिता संपन्न

खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

एनएमडीसी, पॉलिटेक्निक कॉलेज, दंतेवाड़ा ने छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (CSVTU) के दो दिवसीय जोनल स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता की मेजबानी की। इस प्रतियोगिता का आयोजन एकलव्य खेल परिसर, जावंगा में हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के 09 प्रतिष्ठित तकनिकी संस्थानों के खिलाड़ी सम्मिलित हुए।

एनएमडीसी, पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के साथ-साथ इंजीनियरिंग, फार्मेसी, इत्यादि महाविद्यालयों से भी लग-भग 80 प्रतिभागियों ने इस आयोजन में सहभागिता की। एनएमडीसी, पॉलिटेक्निक, जावंगा द्वारा वॉलीबाल, बैडमिंटन, शतरंज तथा अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था।

कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा स्वागत भाषण के साथ किया गया जिसमें उन्होंने सभी उपस्थित गणमान्यों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम के दौरान सभी खिलाड़ी उत्साहित व स्फूर्ति से भरपूर दिखे और इन खिलाड़ियों को छात्र-छात्राएं अपनी-अपनी टीम अनुसार निरंतर प्रोत्साहित करते रहे जिसके परिणामस्वरूप खेल का मैदान उमंग और जोश से भर गया था।

बालक वॉलीबॉल में फाइनल मुकाबला झाड़ा सिरहा शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय जगदलपुर एवं एनएमडीसी, पॉलीटेक्निक जवांगा के बीच हुआ जिसमें जवांगा ने जीत प्राप्त की। बालिका वॉलीबाल में फाइनल मुकाबला कोंडागांव पॉलीटेक्निक एवं जवांगा पॉलीटेक्निक के बीच हुआ जिसमें कोंडागांव ने बाजी मारी। बालक बैडमिंटन में इंजीनियरिंग कॉलेज ने बाजी मारी जबकि जवांगा पॉलीटेक्निक उपविजेता रहा। बालिका बैडमिंटन में जवांगा पॉलीटेक्निक एकल एवं युगल में विजेता रही। शतरंज के मुकाबले में इंजीनियरिंग कॉलेज ने बाजी मारी वहीं कांकेर पॉलीटेक्निक उपविजेता रहा। सभी प्रतियोगिता में एनएमडीसी, पॉलिटेक्निक, जवांगा का दबदबा रहा।

इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि के रूप में एनएमडीसी, बचेली के सीएसआर प्रबंधक ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ युवाओं को खेल प्रतियोगिताओं में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए जिससे उनकी प्रतिभा को निखरने का मौका मिलता रहे।

पी. के. मजुमदार, कार्यकारी निदेशक एनएमडीसी, बचेली ने सभी खिलाडियों को बधाई दी तथा यह भी कहा कि खेल जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है एवं व्यक्तित्व विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

एनएमडीसी, बचेली पॉलिटेक्निक शिक्षण संस्थान छात्रों के समग्र विकास हेतु सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराने हेतु प्रयासरत है तथा इसी उद्देश्य को पूरा करने हेतु इस संस्थान में शिक्षा के साथ-साथ खेल-कूद जैसी गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जाता है जिससे छात्रों में अन्य कौशल का विकास हो सके।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *