मंडी में दो करोड़ की सड़क- विधानसभा अध्यक्ष महंत एवं सक्ति मंडी अध्यक्ष रूपनारायण साहू के प्रयासों से मंडी शक्ति एवं उप मंडी बाराद्वार में बनेगी दो करोड़ की लागत से बहुप्रतीक्षित सड़क

छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन मंडी बोर्ड ने दी तकनीकी स्वीकृति, शक्ति के नंदेली भाटा में बरसों से लोग कर रहे हैं मंडी पहुंच मार्ग की मांग

सक्ति– छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष एवं शक्ति विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ चरणदास महंत तथा कृषि उपज मंडी शक्ति के नवनियुक्त अध्यक्ष रूपनारायण साहू के प्रयासों से कृषि उपज मंडी शक्ति में मेन गेट से मूल मंडी प्रांगण एवं आंतरिक गोदाम तक 155 लाख 60 हजार की लागत से नई सड़क का निर्माण होगा तथा इसी तरह उप मंडी प्रांगण बाराद्वार में भी आंतरिक सीसी रोड निर्माण का कार्य करीब 43.60 लाख की लागत से किया जाएगा कुल मिलाकर लगभग दो करोड़ की लागत का नया निर्माण होगा

उपरोक्त संबंध में कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष रूपनारायण साहू ने बताया कि शक्ति मंडी में मेन गेट से मंडी तक सड़क की स्थिति जर्जर होने एवं भारी धूल के कारण लोगों को काफी परेशानी होती थी तथा स्थानीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के माध्यम से यह पहल छत्तीसगढ़ शासन के कृषि मंत्री तक की गई एवं तत्काल इस पर छत्तीसगढ़ शासन कृषि मंडी विपणन बोर्ड ने स्वीकृति देते हुए इसकी राशि भी जारी कर दी है, तथा अब शीघ्र ही यह निर्माण कार्य प्रारंभ होगा, ज्ञात हो कि कृषि उपज मंडी शक्ति के सामने सड़क की स्थिति को देखते हुए ट्रांसपोर्टर,मजदूर एवं लोग बहुत परेशान थे, तथा सड़कों पर मोटी मोटी धूल की परत जमी हुई है, तथा इस मार्ग से निकलने वाले लोगों को आए दिन विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य गत परेशानियां भी होती थी, किंतु अब कृषि उपज मंडी सक्ति के अध्यक्ष रूपनारायण साहू द्वारा विधानसभा अध्यक्ष महंत के माध्यम से की गई इस पहल पर इस समस्या का निराकरण हो सकेगा वहीं कृषि उपज मंडी शक्ति के सभी नवनियुक्त उपाध्यक्ष एवं सदस्य गणों तथा व्यापारी प्रतिनिधियों ने भी इस सड़क निर्माण को लेकर मंडी अध्यक्ष के माध्यम से प्रयास किया था जिस पर नागरिकों ने स्थानीय विधायक डॉ चरणदास महंत, मंडी अध्यक्ष रूप नारायण साहू,मंडी उपाध्यक्ष अभिलाषा सोनहर सहित सभी सदस्यों का भी आभार व्यक्त किया है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *