मोटर सायकल चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार 04 बाइक भी बरामद , थाना सक्ती पुलिस की कार्यवाही

शक्ति थाना टीआई रूपक शर्मा ने ली जानकारी

सक्ती-सक्ति पुलिस को दिनांक 06.07.2022 को मुखबीर के जरिये सूचना मिला की आरोपीगण द्वारा चुराई हुई मोटर सायकल को टेमर फाटक के पास रखे हुये है,जिस सूचना पर हमराह स्टाफ व गवाह के टेमर फाटक सक्ती के पास जाकर घेराबंदी कर आरोपीगण को 04 मोटर सायकल के साथ पकड़े,जो आरोपी गणों से मोटर सायकल के संबंध में पूछताछ करने पर मोटर सायकल को चुराई एवं मोटर सायकल को सस्ते दामों में बेचने के फिराक रहना बताये। मोटर सायकल को समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया व आरोपीयों से नाम पता पूछने पर अपना नाम 01. रघुवीर सहीस पिता प्रेम लाल 19 साल निवासी रामसागर पारा दर्री रोड कोरबा हा मु स्टेशन पारा सक्ती 02. कमल केवट पिता भाकुलाल केंवट 23 साल निवासी वार्ड 04 सोठी जैत स्तम्भ चौक सक्ती थाना सक्ती का होना बताये आरोपीयों द्वार चोरी की मोटर सायकल रखने के संबंध में कोई दस्तावेज पेश नही किये जो थाना सक्ती में इस्तगाशा क्रमांक 03/2022 धारा 41(1-4) / 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में आरोपीयों के कब्जे से मोटर सायकल 1. हीरो होण्डा सीडी डिलक्स चे न (0723F19774 इंनं 07C22E09266 2. बजाज सीटी 100 बी चेसीस नं MD2A18AY1HWH12964 E.N DUWH00840 3. आरटीआर अपाचे चेसीस नं. MD634CE64J2A80226 E.N CE6AJ2279039 4. महेन्द्र पेन्ट्रो चे न MCDKM1B14D1608765 इं नं UBEDC000467 जप्त हुआ है एवं आरोपीयों को दिनांक 06.07.2022 के 13:50 व 14:00 बजे विधिवत गिर० कर माननीय जेएमएफसी न्यायालय सक्ती मे रिमाण्ड पर भेजा गया है

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रूपक शर्मा सउनि उपेन्द्र यादव, प्र.आर. 246 समय लाल, आर. 131 प्रेम नारायण राठौर, आर. 382 महेन्द्र राठौर, आर. 389 भागवत श्रीवास, आर 590 पुषनाथ भगत एवं थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *