ट्विटर वही सुनता है, जो सरकार कहती है..,अपना अकाउंट ब्लॉक होने पर भड़के राहुल गांधी

नई दिल्ली: Twitter और कांग्रेस के बीच की तकरार ख़त्म होती नज़र नहीं आ रही है. दरअसल, Twitter ने राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कई नेताओं के अकाउंट को ब्लॉक कर दिया था. कांग्रेस ने इसे ट्विटर का खतरनाक खेल करार दिया है. वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह इस मुद्दे पर अपनी बात रखते नजर आ रहे हैं.

यूथ कांग्रेस के चीफ श्रीनिवास ने इस वीडियो को Twitter पर साझा किया है. श्रीनिवास ने अपने ट्विटर हैंडल का नाम बदलकर राहुल गांधी के नाम पर रख दिया था और उनकी तस्वीर भी लगा दी थी. वहीं, इस वीडियो में राहुल गांधी ने Twitter के न्यूट्रल होने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि, ‘मेरा ट्विटर अकाउंट ब्लॉक करके वो हमारी राजनीतिक प्रक्रिया में दखल दे रहे हैं, जो एक राजनेता होने के नाते मुझे पसंद नहीं है. ये देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला है.’

राहुल गांधी ने कहा कि, ‘ऐसा करके वो राहुल गांधी को चुप नहीं कर रहे. मेरे 19-20 मिलियन फॉलोअर हैं. वो उन सभी के विचारों को खारिज कर रहे हैं. ऐसा करके Twitter के न्यूट्रल होने के दावे का उल्लंघन किया जा रहा है.’ कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि, ‘हमारी स्वतंत्रता पर हमला किया जा रहा है. हमें संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा. मीडिया को नियंत्रित किया जा रहा है. ट्विटर अब न्यूट्रल नहीं रह गया है. यह बायस्ड हो गया है, जो वही सुनता है जो सरकार कहती है.’

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *