खुज्जी विधायक मामले में टीएस सिंहदेव बोले, ठीक नहीं है अफसरों का रवैया

राजनांदगांव। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने खुज्जी विधायक छन्नी साहू के मंगलसूत्र प्रकरण में कहा कि मेरी समझ में यह एक भावनात्मक फैसला था। साथ ही कहा कि अफसरों का रवैया विधायक के सिफारिश को लेकर कतई ठीक नहीं था। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें यह जानकारी होती कि विधायक ने मंगलसूत्र बेचकर जुर्माना राशि भरने को कहा है तो ऐसा नहीं करने की सलाह देते।

पूर्व महापौर नरेश डाकलिया के बड़े भाई के शोक समारोह के आयोजन में पहुंचे सिंहदेव ने कहा कि उन्होंने कभी भी आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लडऩे का बयान नहीं दिया, बल्कि उन्होंने यह जरूर कहा था कि उनका मन चुनाव लडऩे के लिए तैयार नहीं है। सिंहदेव ने कहा कि देशभर में ईडी चुनिंदा विपक्षी पार्टी के लोगों पर कार्रवाई कर रही है। इससे ईडी की कार्रवाई पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है। ईडी का काम भ्रष्टाचार रोकना और लोकहित में कार्य करना है।

उन्होंने आगे कहा कि आपरेशन लोटस के नाम पर लोगों को प्रताडि़त किया जा रहा है। एक संवैधानिक संस्था के तौर पर ईडी का व्यवहार नहीं है। सिंहदेव ने कहा कि सुप्रीमकोर्ट से प्रतिबंध हटने के बाद राज्य में नौकरियों के द्वार खुले हैं। इधर सिंहदेव से मिलने के लिए शहर के प्रमुख नेता पहुंचे। करीब एक घंटे के प्रवास में सिंहदेव ने अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर स्थिति साफ नहीं की, लेकिन उन्होंने शराब घोटाले के मामले में ईडी की कार्रवाई पर प्रश्न उठाए। इस दौरान विधायक छन्नी साहू, शहर अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, पूर्व महापौर सुदेश देशमुख, सुनीता फडऩवीस, अशोक फडऩवीस समेत अन्य लोग शामिल थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *