जबलपुर। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने के कारण सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसे में असमय लोगों की मौतें भी हो रही है। ताजा मामला जबलपुर का जहां है जहां सड़क हादसे के बाद दो ट्रकों में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से चालक और परिचालक जिंदा जल गए।
भीषण सड़क हादसा जिले के पनागर के बमनोदा बायपास का है, जहां खड़े ट्रक को पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों ट्रक में भीषण आग लग गई। ट्रक के अंदर बैठे ट्रक चालक और परिचालक जिंदा जलकर खाक हो गए। ट्रक यूपी से क्रेन लोड कर जबलपुर आ रहा था। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया तब तक चालक परिचालक दम तोड़ चुके थे। घटना पनागर थाना इलाके की है। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।