रायपुर/भिलाई। सुबह 7.30 बजे हुए सड़क हादसे में 4 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत painful death हो गई। यह घटना कुम्हारी ओवर ब्रिज की बताई गई है। बच्ची और. उसके पिता के साथ मोटरसाइकिल पर रायपुर की ओर आ रहे थे। ट्रक ने पीछे से ठोकर मारा इससे बच्ची नीचे गिरी और ट्रक बच्ची को कुचलते हुआ आगे बढ़ गया। बच्ची नगपुरा की बताई गई है घटना के बाद ट्रक चालक भाग गया जबकि ट्रक को पुलिस ने जप्त कर लिया है।