शक्ति के जिंदल वर्ल्ड स्कूल में भी गणतंत्र दिवस के मौके पर हुआ ध्वजारोहण
सक्ती-जांजगीर-चांपा जिला मुख्यालय से लगे बनारी में अंचल के प्रतिष्ठित गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम हुआ, इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ ही विद्यालय परिवार के भी शिक्षक/ शिक्षिकाएं उपस्थित रहे तो वही गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित कर भारत माता की पूजा अर्चना की गई
वही शक्ति के कंचनपुर स्थित प्रतिष्ठित जिंदल वर्ल्ड स्कूल में भी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, तथा भारत माता की पूजा- अर्चना के साथ राष्ट्रगान एवं वंदे मातरम गीत की प्रस्तुति हुई तथा ऑनलाइन वर्चुअल रूप से विद्यालय के छात्र/ छात्राओं को भी इस ध्वजारोहण कार्यक्रम से जोड़ा गया एवं इस मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर एवं विद्यालय परिवार के टीचर्स उपस्थित रहे