तिल्दा नेवरा : समीपस्थ क्षेत्र के सीमेंट उद्योग अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स मे भी 75 वा स्वतंत्रता दिवस बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए। सीमित संख्या मे पदाधिकारी के ही उपस्थिती मे ध्वजारोहण कर, झंडे को सलामी दी गई। पश्चात उसके एक साथ एक स्वर में राष्ट गान गाया गया। अंत मे प्रसाद का वितरण किया।
ज्ञात हो कि यहां तीन यूनियन संचालित है। जिसमे सबसे पहला व पुराना वेजबोर्ड यूनियन ” छत्तीसगढ़ सीमेंट एवं खदान कर्मचारी यूनियन ” इंटक ” है जिसका यूनियन कार्यालय क्वार्टर नं. एस. एस. 35 है । वही दुसरा पैकिंग प्लांट मे संचालित यूनियन ” एटक “है , जिसका यूनियन कार्यालय क्वार्टर नं. एस. एस. 100 है । वही तीसरा ठेका श्रमिक यूनियन “‘ छत्तीसगढ़ सीमेंट एवं खदान कर्मचारी कल्याणकारी श्रमिक संघ बहेसर “के नाम से संचालित हैं।
जिसका कार्यालय क्वार्टर नं. एस. एस. 10 है। इस प्रकार सी तीनो जगह इसी क्रम में ध्वजारोहण किया गया। सभी पदाधिकारी एक दूसरे के कार्यालय मे जाकर सम्मिलित हुये । पदाधिकारियों ने संगठन को विकसित करने व मजबूत बनाने पर विचार विमर्श किया। जिसके लिए अपने अपने स्तर पर यूनियन से जुडे रहने तथा हर बैठको मे शामिल होते रहने की बात कही। जब तक प्रत्येक कर्मचारी एकजुट होकर नही रहेगे तब तक किसी मांगो समस्याओं के लिए हम नही लड सकते।