किरन्दुल परियोजना में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा अभियान

किरन्दुल-एनएमडीसी लिमिटेड बीआईओएम किरन्दुल काम्प्लेक्स द्वारा संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं मुख्यालय हैदराबाद के द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें किरन्दुल परियोजना में दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा अभियान मनाने का निर्णय लिया गया है। इस विशिष्ट कार्यक्रम में एनएमडीसी प्रबंधन द्वारा परियोजना में कार्यरत समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अन्य सहयोगी संस्था को भारत का राष्ट्रीय ध्वज सभी के निवास स्थान / क्वार्टर में दिनांक 01 अगस्त सोमवार को विनय कुमार मुख्य महाप्रबंधक किरन्दुल परियोजना द्वारा ध्वज वितरण की शुरूआत की गई

 

जिसमें एस. बी. सिंह, महाप्रबंधक ( उत्पादन),एस के कोचर खान प्रबंधक,बी के माधव उप महाप्रबंधक (कार्मिक),अनिल कुमार उप महाप्रबंधक (खनन),एस के गुनावत उप-महाप्रबंधक (वि०),विवेक कुमार उप महाप्रबंधक (खनन),धीरेन भूषण,उप-महाप्रबधंक (खनन ) एवं बी सेल्वाकुमार उप महाप्रबधंक (यां०) सम्मिलित थे साथ ही सभी से भारतीय ध्वज संहिता- 2002 एवं इसमें समय समय पर हुए संशोधनों के अनुरूप “हर घर तिरंगा अभियान” दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक सहभागिता की अपील की गई है एवं राष्ट्रीय ध्वज से संबंधित दिशा-निर्देशों की प्रति भी प्रदान की गई ।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *