सेवा प्रकल्प स्थापित करने वाले महान कर्मयोगी को वंदन- रतेरिया प्रसूति गृह शक्ति के निर्माता रामस्वरूप दास रतेरिया की पुण्यतिथि पर की गई श्रद्धांजलि सभा

शक्ति में 30 वर्ष पूर्व रायगढ़ के धर्मादा रतेरिया परिवार द्वारा किया गया था प्रसूति गृह का निर्माण

सक्ती- शक्ति शहर में लगभग 30 वर्ष पूर्व जब स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर लोगों को बड़े शहरों की ओर जाना पड़ता था, उस समय रायगढ़ शहर के धर्मादा परिवार के सेठ रामस्वरूप दास रतेरिया ने शहरवासियों की इस समस्याओं को देखते हुए लाखों रुपए की लागत से रतेरिया प्रसुति गृह का निर्माण शहर के शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर के अंदर किया, जहां यह रतेरिया प्रसुति ग्रह बनने के बाद स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव संबंधी गतिविधियां प्रारंभ हुई तथा दशकों से यह रतेरिया प्रसुति ग्रह लोगों को मातृत्व स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक बेहतर सुविधा उपलब्ध करवा रहा है, तथा आज भी यह प्रसुति ग्रह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर स्थित है

तथा इस प्रसुति ग्रह के निर्माता सेठ रामस्वरूप दास रतेरिया की 24 दिसंबर को पुण्यतिथि के मौके पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उन्हें स्मरण किया गया तथा उनके द्वारा स्थापित किए गए इस सेवा प्रकल्प रूपी कार्य के लिए रायगढ़ के इस धर्मादा परिवार का आभार भी व्यक्त किया गया, इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रामगोपाल थवाईत सहित स्वास्थ्य कर्मचारी कल्याण संघ शक्ति जिले के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष संतोष सिदार सहित काफी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी तथा नागरिक गण मौजूद रहे

उल्लेखित हो कि रायगढ़ के इस प्रतिष्ठित धर्मादा परिवार के अजय रतेरिया, सत्यप्रकाश बबलू रतेरिया, हरिओम रतेरिया सहित पूरा परिवार सेवा प्रकल्प के लिए अपना हर संभव योगदान देता है,तथा शक्ति शहर में तत्कालीन समय में शहर के समाजसेवी नारायण गोयल की पहल पर इस प्रसुति ग्रह के निर्माण हेतु रायगढ़ के परिवार ने अनुकरणीय पहल की थी|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *