अम्बेडकर भवन में आदिवासी युवा संवाद एवम प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न

किरंदुल-अंबेडकर भवन किरंदुल में सर्व आदिवासी समाज के द्वारा आदिवासी युवा संवाद एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में दंतेवाड़ा जिले में नवपदस्थ कलेक्टर विनीत नंदनवार,जिला पंचायत सीईओ श्री आकाश छिकारा,बड़े बचेली एसडीएम अरूण सोम,सहायक आयुक्त आनंद सिंह,अनुभाग बचेली तहसीलदार विवेक चंद्रा,सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष सुरेश कर्मा,सर्व मूलबस्तरीहा समाज के अध्यक्ष सत्यनारायण कर्मा, अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ के अध्यक्ष मासा कुंजाम,सर्व आदिवासी समाज जिला महासचिव धीरज राणा उपस्थित हुए।इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के युवा साथी एवम छात्र छात्राएं उपस्थित थे।उपस्थित अतिथियों द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर,शहीद गुण्डाधुर,शहीद बिरसा मुंडा जी,जयपाल मुंडा,रानी दुर्गावती,गैंदसिंह नायक जी, के छाया चित्र में कोया फूल ,हल्दी चावल से सेवा अर्जी विनती कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया।


कलेक्टर द्वारा युवाओं और बच्चो को उनके भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान किए जिसमे उन्होंने यूपीएससी की तैयारी और आगे की पढाई के सम्बंध अपने उद्बोधन में बताया साथ में बच्चो के पूछे गए सवालों का भी जवाब दिए साथ ही अपने उद्बोधन में इस आधुनिकीकरण के समय में अपने मूलसंस्कृति पर गर्व करते हुए उसे बनाए रखने को प्रेरित किए,कलेक्टर द्वारा कहा गया है कि जिले के सभी बच्चों का जाति, निवास,आय प्रमाण पत्र स्कूलों के माध्यमों से बनवा कर दिया जाएगा एवम ग्रामीण लोगो के लिए जरूरी कार्ड राशन,किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए जिले के अधिकारियों को निर्देशित करने की बात रखी सहायक आयुक्त के माध्यम से सभी स्कूलों में कैरियर मार्गदर्शन रखने के भी निर्देश दिए है और अंत में कलेक्टर ने कहा की जिले के विकास के लिए जिला प्रशासन हमेशा समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य करते रहने और क्षेत्र में शिक्षा,खेल और कैरियर गाइडलाइन के साथ ही वनाधिकार प्रमाण पत्र प्रदान करने समाज के साथ मिलकर कार्य करने की बात की अपने उद्बोधन में जिले के प्रतिभावान युवाओं को शिक्षा,खेल, एवम अन्य कार्यों से आदिवासी समाज का सम्मान बड़ा रहे है बच्चों को प्रमाण पत्र,गमछा, और गिफ्ट देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया, कार्यक्रम के अंत में सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग अध्यक्ष राज ओयामी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सर्व आदिवासी समाज,आदिवासी युवा छात्र संगठन दंतेवाड़ा,स्कूल,कॉलेज से आए छात्र छात्राएं जिले के अधिकारी कर्मचारी, अन्य सामाजिक युवा साथी,मीडिया के साथी एवम गणमान्य नागरिकों को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *