श्री बालाजी इंस्टीट्‌यूट ऑफ मेडिकल साइंस रायपुर के फैमिलि एडाप्यात प्रोग्राम (FAP) के तहत में वृक्षारोपण किया गया

श्री बालाजी इंस्टीट्‌यूट ऑफ मेडिकल साइंस रायपुर के फैमिलि एडाप्यात प्रोग्राम (FAP) के तहत में वृक्षारोपण किया गया

रायपुर, ग्राम सकरी श्री बालाजी इंस्टीट्‌यूट ऑफ मेडिकल साइंस के सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा ग्राम सकरी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कल दिनांक २२’ अगस्त 2027 को किया गया| राष्ट्रीय चिकित्या आयोग (NMC) के दिशा निर्देशानुसार ग्राम सकरी को MBBS के बैच 2022 द्धारा फैमिलि एडाप्म प्रोग्राम (FAP) अंतर्गत गोद लिया गया है। MBBS 82022 बैच के विद्यार्थिओ के साक्ष्‌सामुदायिक चिकित्सा विभाग के विभागाध्यका डॉ. प्रियंका साइ एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. बिसेन थॉगस, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. श्रावणी आर, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. स्मिताभ बारीक विभाग के सभी जूनिसर रेसीडेन्ट, सीनियर रेसीडेन्ट व सभी स्टाॅफ के साथ ग्राम पंचायत सारी के सरपंच संतोच पाल व सहायक नरेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।


वृक्षारोपण कार्यक्रम ग्राम सकरी में आगनवाड़ी केन्द्र-२ के समीप किया गया जिसमे 10 अलग अलग फलदार वृल आम. कटहल, आवला जामुन आरोपित किए गए। वृक्षारोपण कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ. प्रियका साइ ने अपने उद्‌बोधन मे सभी विद्यार्थियो को अपने जीवन मे वृक्षारोपण अपने निकट के क्षेत्रों में करने के लिए प्रेरित किया उन्होने बताया कि हमारे उतरा गेपित किये गये पौधो अगले पीढ़ी के लिए वरदान होते है ये हमारी संस्कृति में पहले से है।
फलदार वृक्ष के अलग अलग जगह पर रोपित करने से अलग उनका लाभ शुछ ऑक्सीजन, प्रदुषण नियंत्रण व फलो का भी उपभोग होता है जिससे बच्चे भी खुश होते हैं।

 

सरपंच संतोष पाल द्वारा बताया गया कि श्री बालाजी इंस्टीट्‌यूट ऑफ मेडिकल साइस के MBBS के विद्यार्थियों द्धारा वर्ष 2023 से निरंतर समय-समय पर उग्राम संकरी में शैक्षणिक स्वास्थय सर्वे किया जा रहा है, तथा लोगो के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा। इस प्रोग्राम मे वृक्षारोपण कार्यक्रम भी शामिल किये है जो सराहनीय है उससे पर्यावरण व प्रकृति के प्रति लोगों का विद्यार्थियों का लगाव बढ़ता है।
अंत में विभाग के असिस्टेट प्रोफेसर डॉ. स्मिताध बारीक द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल सभी लोग, सरपंच ग्राम पंचायत समरी व सत्री विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया गया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *