बीकानेर। राजस्थान के नागौर जिले के श्रीबालाजी थानांतर्गत एक ट्रक ट्रेलर और क्रूजर जीप में हुई जबरदस्त टक्कर में 11 लोगों की हो गयी और सात अन्य लोग घायल हो गए। हादसा मंगलवार सुबह उस समय हुआ, जब मध्यप्रदेश के सज्जनखेवाड दौलतपुर निवासी कुछ लोग रामदेवरा दर्शन कर लौट रहे थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। घायलों को पहले घटनास्थल के नजदीक बीकानेर के नोखा ले जाया गया। वहां तीन लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। फिर वहां से घायलों को बीकानेर के अस्पताल में लाया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख प्रकट करते हुए शोकाकुल परिजन के प्रति संवेदनाएं जताई हैं।