नशा कर वाहन चलाने वाले 04 वाहन चालकों पर यातायात पुलिस ने की कार्यवाही

धारा 185 के तहत कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष किया गया प्रस्तुत।

पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉ. लाल उमेंद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मनीषा ठाकूर रावटे के मार्ग दर्शन में यातायात प्रभारी एम.बी. पटेल के द्वारा हाईवे पर नशा कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर लगाम लगाने अभियान चलाकर रायपुर रोड वनोपज जांच नाका नेशनल हाईवे 30 पर वाहन चेकिंग कार्यवाही के दौरान बीथ एनालाईजर का उपयोग कर शराब सेवन कर वाहन चलाते हुए वाहन चालकों की जांच की गई। जिसमें 01 पीकप चालक, 03 मोटर सायकल के चालकों द्वारा शराब के नशे में वाहन चलाते पाये जाने पर भारतीय मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्यवाही किया जाकर न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में यातायात प्रभारी एम.बी. पटेल के कुशल नेतृत्व में सउनि – इजराइल खान एवं विकान्त गुप्ता, प्र0आर0-388 वैभव कलचुरी, 392 पियूष मिश्रा एवं 119 राजेश गौतम का विशेष योगदान रहा। यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *