टमाटर सस्ता होगा, आई अच्छी खबर

रायपुर। छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए बड़ी अच्छी खबर है। यहां के लोग टमाटर के बहुत शौकीन हैं। टमाटर को चटनी के अलावा बहुत सारी सब्जियों में इस्तेमाल कर खाना छत्तीसगढ़िया लोगों को बहुत पसंद है। लेकिन हर साल इसकी कीमत से लोग परेशान हो जाते हैं। इसकी कीमत कई बार 100 रुपए प्रति किलो से भी ज्यादा हो जाती है। जिसके बाद लोगों के लिए इसे खरीदना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन इस साल ऐसा नहीं होगा क्योंकि इस बार टमाटर की पैदावार अच्छी हुई है और प्रदेश में पिछले साल के मुकाबले इस बार किसानों ने लगभग 3 गुना ज्यादा खेतों में टमाटर लगाया है।

सबसे बड़े टमाटर उत्पादक क्षेत्र धमधा की यदि बात की जाए तो यहां औसतन 240 टन तक टमाटर (तकरीबन 14 ट्रक) खेतों से मंडी में आ रहा है। खेत में ही किसानों को क्वालिटी के हिसाब से 10 से 14 रुपए किलो तक का रेट अभी मिल रहा है। ठंड बढ़ेगी, आवक कम होने से मांग बढ़ेगी और आने वाले दिनों में रेट और अच्छा होने की संभावना है। किसानों का ही मानना है कि बंपर पैदावार से किसान भी फायदे में रहेंगे। टमाटर के रेट फरवरी के बाद बढ़ने लगते हैं, लेकिन इस बार खेती इस तरह है कि गर्मी तक प्रदेश के लोगों को टमाटर महंगा नहीं मिलेगा। खेतों से 12-14 रुपए प्रति किलो। सब्जी मंडियों में 18 से 20 रुपए प्रति किलो। सब्जी दुकानों में 22 से 25 रुपए किलो बिक रहे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *