रायपुर स्मार्ट लिमिटेड द्वारा निर्धन परिवारों को ठंड से सुरक्षा प्रदान करने के लिए गर्म कपड़े और कंबल दान करने के लिए संस्थाओं और संगठनों को प्रेरित किया जा रहा है। इस पहल से जुड़कर रायपुर में कई एनजीओ के वालंटियर्स सड़कों, गली, मुहल्लों में देर रात तक घूम-घूमकर जरूरतमंद लोगों को कंबल और गर्म कपड़े प्रदान कर रहे हैं। कलेक्टर सौरभ कुमार ने स्वयंसेवी संस्था के इस नेक कार्य की सराहना करते हुए इसे अनुकरणीय बताया है।
स्मार्ट सिटी रायपुर में अपनी स्वैच्छिक सेवा देने वाले कई एनजीओ कंबल दान की इस मुहिम का हिस्सा बने हैं। एनजीओ नेकी कर फाउंडेशन, कुछ फर्ज हमारा भी, सहयोग एक कोशिश, आस एक प्रयास, सर्व मंगल फाउंडेशन सहित कई संस्थाएं इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग दे रही हैं।
एनजीओ के कार्यकर्ता देर रात तक सड़कों, मुहल्लों में जाकर जरूरतमंद लोगों तक पहुंच रहे हैं और उन्हें गर्म कपड़े और कंबल भेंट कर रहे हैं। शीतलहर से पूरे छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, इसे देखते हुए राजधानी रायपुर में नगर निगम द्वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, हाट बाजारों, सार्वजनिक स्थलों सहित खुले क्षेत्रों में ठंड से बचाव के लिए अलाव भी जलाए जा रहे हैं।
ठंड से गरीबों को राहत देने के लिए स्वयसेवी संगठन के लोग बांट रहे कंबल
नेकी कर फाउंडेशन के 40 से अधिक वालंटियर्स इस समय शहर के चौक-चौराहों सहित विभिन्ना सार्वजनिक स्थलों तक पहुंचकर जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर रहे हैं। संस्था द्वारा 200 से अधिक व्यक्तियों को कंबल प्रदान किए गए। वहीं स्वयंसेवी संस्था कुछ फर्ज हमारा भी जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने में जुटी है। संस्था ने 150 से अधिक व्यक्तियों को गर्म कपड़े उपलब्ध कराए हैं। इनके अलावा शहर की कई अन्य स्वयंसेवी एवं समाजसेवी संस्थाएं भी जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने में जुटी हुई हैं।