चौथी बार रिलीज हो रही टाइटैनिक, इस बार 4K 3D में देखिए जैक और रोज की लव स्टोरी

टाइटैनिक दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में शामिल है। पिछले साल 19 दिसम्बर को इसकी रिलीज के 25 साल पूरे हो गये। फिल्म 1997 में रिलीज हुई थी और दुनियाभर में जबरदस्त हिट हुई थी। भारत में भी जैक और रोज के चाहने वालों की तादाद कम नहीं है।

दुनिया के सबसे बड़े जहाज में परवान चढ़ी और दुखद अंजाम को पहुंची यह आइकॉनिक लव स्टोरी समय की सीमाओं से परे है। कभी भी देख लीजिए, फिल्म पुरानी नहीं लगती। टाइटैनिक अब एक बार फिर सिनेमाघरों में लौट रही है। लीजेंड्री निर्माता-निर्देशक जेम्स कैमरून ने फिल्म की वापसी का एलान किया है। यह प्रेम कहानी मोहब्बत के त्योहार वेलेंटाइन डे से पहले सिनेमाघरों में उतरेगी।

उन्होंने वीडियो के जरिए बताया कि फिल्म का तकनीकी रूप से उन्नत वर्जन 10 फरवरी को सिनेमाघरों में आएगा। टाइटैनिक सीमित समय के लिए रिलीज की जा रही है। जेम्स के मुताबिक, टाइटैनिक को रीमास्टर किया गया है और इसका अपग्रेडेड वर्जन 4K 3D तकनीक से सुज्जित होगा।

साथ ही डॉल्बी एटमॉस साउंड इसे और असरदार बनाएगी। जेम्स कहते हैं कि अगर आपने यह फिल्म पहले देख भी रखी है तो भी ऐसा लगेगा, जैसे पहली बार देख रहे हों। टाइटैनिक को उसी तरह देखिए, जैसे बड़े पर्दे पर देखी जानी चाहिए। कैमरून का स्पेशल संदेश नीचे वीडियो में सुन सकते हैं-

टाइटैनिक में जैक का किरदार लियोनार्डो डिकैपरियो ने निभाया है, जबकि रोज के रोल में केट विंसलेट हैं। लियोनार्डो अब 48 साल के हो चुके हैं। वहीं, केट 47 साल की हैं। इन दोनों की कैमिस्ट्री काफी पसंद की गयी थी। टाइटैनिक की कहानी इसी नाम के जहाज के डूबने की सच्चा घटना से प्रेरित है। कैमरून दुनिया के सबसे बड़े जहाज के डूबने की कहानी को पर्दे पर लाना चाहते थे, मगर इसे भावनात्मक रूप से संवेदनशील बनाने के लिए एक प्रेम कहानी जोड़ी गयी थी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *