तिल्दा नेवरा सृष्टि महिला मंच (मंडल) श्यामनगर कालोनी तिल्दा नेवरा,वार्ड क्रमांक 17 की महिलाओं के द्वारा भगवान भोलेनाथ जी के आशीर्वाद से पवित्र सावन माह में प्रतिदिन अनवरत रामायण पारायण का पुनीत कार्य भक्ति भाव पूर्वक संपन्न किया गया रामायण पाठ में प्रतिदिन अपना समयदान देकर उपस्थित रहीं अचला शर्मा,नंदिनी खिचरिया माधुरी पटेल,,
प्रिया सिरमौर , बीना पांडेय, गायत्री श्रीवास्तव,,छाया वर्मा, नीरा वर्मा ,गीता वर्मा ,सरस्वती वर्मा ,त्रिवेणी वर्मा,लक्ष्मी वर्मा,पूर्णिमा पटेल,दीपाली सरकार, इंद्राणी शर्मा और भारती वर्मा.
महिलाओं के इस पुनीत कार्य में श्यामनगर कालोनी निवासियों का सहयोग और विज्ञ जनों द्वारा प्रशंसा की जा रही है । जिसके लिए सृष्टि महिला मंच (मंडल) हार्दिक आभार व्यक्त करती है।