भाजपा जांजगीर चांपा जिले का तीन दिवसीय जिला स्तरीय आवासीय प्रशिक्षण 26 जून से

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडेय, प्रदेश महामंत्री नारायण चंदेल एवं पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी करेंगे उद्घाटन

तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण वर्ग में 26 मंडलों के करीब 300 प्रतिनिधि करेंगे सहभागीता

3 दिनों तक जिला भाजपा कार्यालय जांजगीर में रहेगा प्रदेश के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा

तीन दिनों में 15 अलग-अलग सत्रों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण

सक्ती– भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय प्रशिक्षण विभाग के निर्देशानुसार एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा प्रशिक्षण विभाग के मार्गदर्शन में जांजगीर चांपा जिले का तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग 26 जून को सुबह 10:00 बजे से जिला भाजपा कार्यालय जांजगीर में प्रारंभ होगा

इस अवसर पर उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि एवं प्रमुख वक्ता छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडेय,छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के महामंत्री एवं जांजगीर-चांपा विधायक नारायण चंदेल तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के मंत्री एवं पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी होंगे, यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण पूर्णता आवासीय होगा तथा इस प्रशिक्षण वर्ग को लेकर भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश द्वारा जांजगीर-चांपा जिले में 4 सदस्यों की समिति बनाई गई है, जिसमें प्रशिक्षण वर्ग के जिला प्रभारी दिनेश सिंह, सह प्रभारी कृष्ण कुमार सिंहसर्वा, राजू महंत एवं संजय रामचंद्र हैं, तथा भारतीय जनता पार्टी जांजगीर-चांपा जिले के अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा, जिला महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा सहित जिले के पदाधिकारी,सदस्य भी इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग को सफल बनाने में जुटे हुए है

तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान सांसद, विधायक,पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा के पूर्व जिले के अध्यक्ष, जांजगीर-चांपा जिले के पदाधिकारी/ जिला कार्यसमिति के सदस्य, पार्टी के राष्ट्रीय,प्रांतीय पदाधिकारी /सदस्य,मोर्चा/प्रकोष्ठ के प्रदेश के पदाधिकारी, मोर्चा/ प्रकोष्ठओ के जिलाध्यक्ष, जिला संयोजक, जिला महामंत्री, मंडल अध्यक्ष/मंडल महामंत्री भाजपा,जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष, नगर पालिका/ नगर पंचायत अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष, नगरीय निकायों के नेता प्रतिपक्ष, सहकारिता के पदाधिकारी,मंडलों के प्रभारी/ सह प्रभारी प्रमुख रूप से शामिल होंगे

साथ ही 26 जून को उद्घाटन सत्र के दौरान प्रदेश भाजपा के महामंत्री नारायण चंदेल द्वारा प्रशिक्षण के महत्व पर प्रथम सत्र के रूप में अपना उद्बोधन दिया जाएगा एवं प्रशिक्षण वर्ग को सफल बनाने के लिए जिला प्रशिक्षण टीम के प्रभारी दिनेश सिंह के नेतृत्व में पूरी टीम लगी हुई है, तथा तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में जहां छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह, छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के पूर्व चेयरमैन एवं प्रदेश भाजपा के महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी,राजनांदगांव लोकसभा के सांसद संतोष पांडेय, छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री पवन साय, छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा प्रशिक्षण पदाधिकारी अवधेश जैन रायपुर, जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के सांसद गुहाराम अजगळे,बेलतरा के विधायक रजनीश सिंह, छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मन्मथ नाथ शर्मा एवं प्रशांत सिंह ठाकुर प्रमुख रूप से रहेंगे

तथा 28 जून को समापन सत्र के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के महामंत्री पवन साय मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे,तथा 26 जून को सुबह 10:00 बजे पार्टी कार्यालय में ध्वजारोहण एवं स्वागत गीत के साथ प्रशिक्षण वर्ग प्रारंभ होगा एवं 28 जून को दोपहर 2:00 बजे ध्वज अवतरण के साथ प्रशिक्षण समापन होगा, तथा यह प्रशिक्षण पूर्णता आवासीय होगा जिसमें प्रशिक्षण लेने वाले समस्त कार्यकर्ता जिला प्रशिक्षण विभाग द्वारा निर्धारित आवास व्यवस्था के तहत रहेंगे एवं तीन दिवसीय प्रशिक्षण को सफल बनाने के लिए जिले की टीम जुटी हुई है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *