तीन आरोपीयो को रंगे हाथ गांजा सहित किया गया गिरफ्तार

लोहारा जिला कबीरधाम छग. आपराधिक गतिविधियो पर लोहारा पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही  21.900 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 2,19,000 रूपये जप्त तीनो आरोपीयो को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग  ओ.पी.पाल के निर्देशन एवं कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डा0 लाल उमेंद सिह के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक मनिषा ठाकुर एंव अनुविभागीय अधिकारी श्री जय सिंह मरावी के दिशा निर्देश मे थाना क्षेत्र मे थाना प्रभारी लोहारा के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारीयो के पर्यवेक्षण मे अवैध शराब, गांजा तस्करो एवं अन्य अपराधिक गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य लगातार क्षेत्र के विश्वसनीय मुखबिरो से आवश्यक चर्चाएं की जा रही है, जिस पर विश्वसनीय मुखबीर से दिनांक- 23/03/2022 को सूचना प्राप्त हुआ कि रंजीतपुर खार सिंघनगढ रोड मे तीन व्यक्तिो की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हो रही हैं, मुखबीर सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सूचना को जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुवे प्राप्त दिशा निर्देशों के आधार पर हमराह स्टाफ के साथ उक्त संदिग्ध व्यक्तियो को तस्दीक करने कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुवे मौके पर पहुचकर संदिग्ध व्यक्तियो को घेराबंदी कर हिरासत मे लेकर उक्त तीनो व्यक्तियो से पुछताछ करने अपना अपना नाम 1 मुकेश पिता रामावतार तिवारी उम्र 34 साल साकिन रणवीरपुर 2. दिलीप पिता प्रियादास वैष्णव उम्र 30 साल साकिन रणवीरपुर 3. प्रभु पिता राजाराम निर्मलकर उम्र 30 साल साकिन रंजीतपुर थाना लोहारा का निवासी होना बताये जिनके पास रखे प्लास्टिक बोरीयो को चेक करने पर तीनो के कब्जे से कुल 21.900 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 219000 रूपये मिला जिसे विधिवत जप्त किया गया आरोपीयो का कृत्य धारा 20(B) NDPS एक्ट का अपराध पाये जाने से तीनो आरोपीयो को मौके पर विधिसंत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया। आरोपियो को माननीय न्यायालय के समक्ष जुडिशयल रिमांड पर भेजा गया है । उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारीयो के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी स0 लोहारा एंव समस्त थाना स्टाप का सराहनीय योगदान रहा । अवैध अपराधिक गतिविधियो के विरूध्द थाना स0 लोहारा का अभियान जारी है ।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *