बाराद्वार थाना अंतर्गत घर में घुसकर मारपीट करने वाले तीन आरोपी हुए गिरफ्तार

सकती- घर में घुसकर मारपीट करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार किये गए है,मामला थाना बाराद्वार में दिनांक 07.03.23 के 05.00 बजे प्रार्थी उदय साहू के पिता गयाराम साहू निवासी डूमरपारा का गांव के याद राम काठले के घर के पास बकरी चरा रहा था कि उसे रोड मे बकरी ले जा रहे हो किनारे से बकरी नही ले जाते कहकर चंदन और साहिल झगडा विवाद कर मां बहन की गंदी गंदी अश्लील गाली गुफतार कर ईंट एवं पत्थर के टुकडा से मारपीट किये जिससे उसके दाहिने हाथ में चोट लगा था उसी दिन शाम 05.30 बजे प्रार्थी अपने घर में मुर्गा बेंच रहा था उसी समय चंदन एवं साहिल आये और प्रार्थी के घर अंदर घुसकर उसे मां बहन की गंदी गंदी गालिया देते हुये हाथ मुक्का एवं डंण्डा से मारपीट किये जिससे उसके बायां पैर एवं सिर में चोंट लगा है उक्त प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध क्र. 41/2023 धारा 452 , 294 , 506 , 323 , 34 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक एम.आर. आहिरे ( भापुसे ) , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह , उप पुलिस अधीक्षक  अंजली गुप्ता सक्ती के आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर , आज दिनांक 17.03.23 को आरोपी 1. चंदन तेजी पिता स्व . श्रवण तेजी उम्र 26 साल साकिन वार्ड क्रमांक 10 बाराद्वार 2. आकाश चकधारी उर्फ मोनू पिता मनोज चक्रधारी उम्र 20 साल साकिन वार्ड क्रमांक 04 बाराद्वार 3. साहिल बर्मन पिता श्रीपाल बर्मन उम्र 22 साल साकिन वार्ड क्रमांक 08 बाराद्वार जिला सक्ती ( छ.ग. ) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी . राजेश पटेल , प्रधान आर . 08 लक्ष्मीनारायण , कंवर , आर . 73 घनश्याम यादव , आर . 102 बुद्धेश्वर पटेल , आर . 209 दिलीप सिदार , आर . 185 अनिल रात्रे , आर . 96 फारूख खान , आर . 52 रामनारायण राठौर , का योगदान रहा

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *