ओलंपिक गेम्स 2024 का आगाज हो गया है. इस बार यह खेल फ्रांस की राजधानी पेरिस में हो रहे हैं. 26 जुलाई की रात इन खेलों का भव्य आगाज हुई. 27 जुलाई से शुरू होने वाले यह खेल 11 अगस्त तक चलेंगे. ओपनिंग सेरेमनी के मौके पर सीन नदी का नजारा देखने लायक था. चारों तरफ रोशनी थी. सभी एथलीट नाव पर सवार दिखे. ये पहली बार हुआ जब ओपनिंग सेरेमनी स्टेडियम के बाहर नदी किनारे हई.
चार घंटे चली सेरेमनी में पॉप स्टार लेडी गागा, आया नाकामुका जैसे सुपर स्टार्स ने परफॉर्म किया. ओपनिंग सेरेमनी को यादगार बनाने के लिए 6 KM लंबी परेड ऑफ नेशंस हुई, जिसमें 206 देशों के 6500 से ज्यादा के एथलीट्स ने 94 बोट पर सवार होकर हिस्सा लिया.
परेड ऑफ नेशंस में सबसे पहले ग्रीस का दल आया, क्योंकि इसी देश में मॉर्डन ओलंपिक गेम्स का आगाज हुआ था. दूसरे नंबर पर रिफ्यूजी टीम आई. इसमें भारतीय दल 84वें नंबर पर आया. देश की स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु और अचंता शरत कमल तिरंगा थामे नजर आए.
ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय पुरुष खिलाड़ी कुर्ता बंडी सेट पहनकर उतरे. जबकि महिला खिलाड़ी भारत के तिरंगे झंडे को दर्शाती हुई मैचिंग साड़ी में दिखीं.