PM मोदी का नाम लेकर महाकाल मंदिर के पुजारी से हुई ठगी की कोशिश, जानिए पूरा मामला

उज्जैन: मध्यप्रदेश में बेखौफ बदमाशों ने पीएम के लोकार्पण समारोह के नाम पर कारोबारियों को ठगने का प्रयास किया गया। दरअसल जून में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा महाकाल मंदिर के विस्तारीकरण योजना का लोकार्पण समारोह तकरीबन तय माना जा रहा है। इस के चलते अपराधियों ने महाकाल मंदिर के पुजारी बनकर लड्डू प्रसाद तथा एसी लगाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी की कोशिश की।

वही पुलिस ने तहकीकात में बताया कि दो अलग-अलग कारोबारियों को मंदिर के पुजारी आशीष गुरु के नाम पर एक ही फ़ोन नंबर से कॉलकर ऑनलाइन ठगी की है। मामले में जिला कलेक्टर तथा महाकालेश्वर प्रबंध समिति के अध्यक्ष आशीष सिंह ने कहा कि यह गंभीर मामला है। अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाएगी।

ठग ने दोनों कारोबारियों को 26 अप्रैल को कॉल किया था। उसने पीएम के आने पर किराना कारोबारी को लड्डू प्रसादी बनाने की सामग्री खरीदने के लिए फ़ोन किया था। वही ठग ने प्रधानमंत्री के समारोह स्थल में AC लगाने के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी को एसी खरीदने के लिए कॉल कर दिया। हालांकि कारोबारियों ने काम आरम्भ करने से पहले जब मंदिर समिति से पता किया तब मामले का खुलासा हुआ है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *