जिला अस्पताल में इमरजेंसी के लिए डॉक्टर नहीं, तड़पती रही गर्भवती महिला

बिलासपुर। बिलासपुर के जिला अस्पताल में गर्भवती महिला का डिलीवरी कराने समय पर डॉक्टर नहीं पहुंची, जिसके चलते उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद आनन-फानन में डॉक्टर ने उसक ऑपरेशन कर दिया। लेकिन, डिलवरी में देरी होने के कारण उसके नवजात की स्थिति गंभीर हो गई है। डॉक्टर ने उसे प्राइवेट अस्पताल भेज दिया है। इधर, अपनी मासूम बच्चे से दूर उसकी मां ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम केंवतरा निवासी डिडनेश्वरी पाटले ने बताया कि उसे 23 अप्रैल को प्रसव पीड़ा शुरू हुई, तब वह जिला अस्पताल पहुंची।

इस दौरान अस्पताल के स्टॉफ उसकी नार्मल डिलीवरी कराने का दावा करते रहे। लेकिन, महिला का दर्द कम नहीं हुआ। स्टॉफ नर्स सहित कर्मचारियों ने उसकी डिलीवरी कराने की कोशिश की। लेकिन, महिला की हालत गंभीर हो गई। फिर बाद में स्टॉफ ने कहा कि डॉक्टर के आने पर वह देखेंगी, जिसके बाद ऑपरेशन करना पड़ेगा। महिला ने बताया कि देर शाम जब दर्द से परेशान होकर उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद डॉक्टर अस्पताल पहुंची। उन्होंने जांच के बाद ऑपरेशन करने की बात कही। इस बीच शिफ्ट खत्म होने के बाद देर शाम उसे आपरेशन थिएटर ले जाया गया। जहां परेशान महिला ने पूछताछ की तो पता चला कि डाक्टर बाहर गए हुए हैं। स्टॉफ के कॉल करने पर जब तक डाक्टर अस्पताल पहुंची। इसके बाद आनन-फानन में महिला का ऑपरेशन किया गया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *