योग्यता है, दर्शकों ने साथ दिया तो बन गए स्टार-जानी लीवर

अंबिकापुर। बालीवुड के मशहूर कामेडियन जानी लीवर का मानना है कि सिर्फ संपत्ति के बूते कोई भी कलाकार,स्टार नहीं बन सकता।इसके लिए टैलेंट के साथ दर्शकों का साथ भी चाहिए।दर्शकों ने नकार दिया तो फिर बालीवुड में खुद को स्थापित कर पाना आसान नहीं होता।
400 से अधिक हिंदी फिल्मों में काम कर चुके कामेडियन जानी लीवर इन दिनों मैनपाट में है। वे यहां एक वेब सीरीज की शूटिंग कर रहे है। मैनपाट की खूबसूरती से रोमांचित जानी लीवर ने हिंदी सिनेमा जगत को लेकर बेबाकी से अपनी बात रखी। उन्होंने स्वीकार किया कि आज की कामेडी पहले जैसी नहीं रही। पहले कामेडी के किरदार को लेकर पूरी कहानी लिखी जाती थी। समय के साथ परिस्थिति बदल चुकी है। आज तो फिल्म का नायक भी कामेडी की भूमिका अदा करना चाहता है क्योंकि उसे भी पता होता है कि इसके चाहने वाले अधिक होते है। कामेडी की आड़ में अश्लीलता के सवाल को तो सीधे तौर पर तो वे टाल गए लेकिन इतना जरूर कहा कि ऐसी कामेडी को चाहने वालों की संख्या कम होती है। छोटे पर्दे में ऐसे कार्यक्रम के दौरान गिनती के लोग होते है। जानी लीवर का कहना है कि फिल्म उद्योग में सफल और स्थापित लोग अपने बेटा-बेटी को भी इस क्षेत्र में जमाने की कोशिश निश्चित रूप से करते है लेकिन सफलता सभी को नहीं मिल पाती। सिर्फ रुपयों के दम पर कलाकार फिल्म उद्योग में जम नहीं सकता। उन्होंने बेबाकी से कहा-देखिए राजेन्द्र कुमार से ज्यादा प्रोपर्टी वाला कौन था? उनके बेटे कुमार गौरव का करियर आप सभी के सामने है। दूसरी ओर डैनी जैसे कलाकार भी है जिन्हें अपने उत्तर-पूर्व के राज्य से दिल्ली आने में ही चार दिन लग गए थे। वहां से उन्हें मुम्बई पहुंचना पड़ा। जब वे बालीवुड आए थे तो उन्हें हिंदी भी नहीं आती थी लेकिन अपनी योग्यता के दम पर उन्होंने खुद को स्थापित किया। जानी लीवर ने कहा कि यदि टैलेंट है और दर्शकों का साथ मिल गया तो आप सुपर स्टार नहीं तो फिल्म उद्योग में जगह बनाना मुश्किल होता है। उन्होंने कहा कि समय के साथ किरदार भी बदलना पड़ता था। 90 के दशक में मैं गोविंदा के साथ दोस्त या और कुछ किरदार के साथ कामेडी के रोल में आता था। आज भी मैं वहीं किरदार चाहूंगा तो यह नई प्रतिभाओं के साथ अन्याय होगा। मेरा मानना है कि फिल्म जगत में युवाओं को भी मौका मिलना चाहिए इसलिए मैंने आजकल फिल्में कम कर दी है। आफर आने पर भुगतान ज्यादा मांगता हूं। हर कोई उतनी रकम नहीं दे सकता। कम राशि मे काम करूंगा तो नए कलाकार कहेंगे-देखो इतनी दौलत कमा ली उसके बाद भी मन नहीं भर रहा। इसलिए कई फिल्में छोड़ देता हूँ ताकि आज की प्रतिभाओं को मौका मिल सके। बता दें कि मैनपाट में पिछले चार दिनों से जानी लीवर के साथ पूरी फिल्म यूनिट रुकी है। यहां के अलग-अलग लोकेशन पर वे फिल्म की शूटिंग कर रहे है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *