शगुन पोल्ट्री फार्म के रवैये से आसपास के ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है

तिल्दा नेवरा आये दिन मुर्गी फार्म के मालिक के द्वारा गांव के अनेक स्थानों पर मुर्गी के सड़े गले अंडे मरी मुर्गियां को बाहर गांव में फेंकने से गांव वाले आक्रोशित है उनके दुर्गंध से बड़ी-बड़ी मक्खियां तथा गांव के लोग बीमार पड़ रहे हैं जिसके कारण तिल्द कठिया आवागमन वाले लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है वही मरे मुर्गी और सड़े गले अंडा एवं मुर्गी के वीट को कहीं भी फेंका जा रहा है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने राजू शर्मा किसान नेता जिला पंचायत सभापति से की शर्मा जी गांव पहुंचकर शगुन मुर्गी फार्म द्वारा जगह जगह फेंके गए सड़े गले का निरीक्षण किया जहां उन्होंने पाया कि पोल्ट्रीफार्म द्वारा तिल्दा विकासखंड के कुम्हारी जलाशय में भी पानी में डालने से ग्रामीण आक्रोशित है जहां शगुन मुर्गी फार्म द्वारा निर्माण के पूर्व गांव के लोगों को कार्य देने की बात हुई थी वहीं ग्रामीणों को कार्य ना देकर बाहर से श्रमिक एवं कर्मचारी बुलाकर गांव के श्रमिकों को प्रताड़ित किया जा रहा है 8 घंटा ड्यूटी लेने के बजाय 12 घंटा ड्यूटी ग्राम क्यों तरह के लोगों से लिए जाने के प्रति आक्रोश व्यक्त किए हैं ग्रामीणों ने आज शगुन मुर्गी फार्म में तहसीलदार तिल्दा को उक्त बातों की शिकायत की है तत्काल कार्यवाही ना होने पर मुर्गी फार्म के खिलाफ बड़ा आंदोलन खड़ा करने की बात की है

आज राजू शर्मा जिला पंचायत सभापति ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या को सुना और समझा तथा तत्काल निराकरण कराने की बात कही है अन्यथा ग्रामीणों के साथ मिलकर अन्याय के खिलाफ आंदोलन करेंगे राजू शर्मा ने पशुधन विभाग पर्यावरण विभाग कलेक्टर रायपुर कृषि विभाग उपसंचालक जल संसाधन विभाग के अधिकारी को भी पत्र प्रेषित किया है तथा शीघ्र ही शगुन मुर्गी फार्म द्वारा पर्यावरण को प्रदूषित के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करने की मांग की है गांव के किसान मजदूरों के एक बड़ी बैठक लेकर अन्य समस्या के विषय में भी गांव विकास के लिए कार्य के लिए बैठक संपन्न हुई वही तीजा पोरा के अवसर पर राजू शर्मा ने सभी ग्राम वासियों को छत्तीसगढ़ी संस्कृति और त्योहार बधाई दी

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *