रायपुर। रायपुर में IT इंजीनियर के घर पर चोरी हो गई है। चोरी के दौरान फर्स्ट फ्लोर में युवक सो रहा था। चोर ग्राउंड फ्लोर में बेडरूम की खिड़की का ग्रील काटकर अंदर घुसा। फिर अलमारी तोड़कर गहने लेकर फरार हो गया। यह पूरा मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है। मुजगहन थाना में पवि शर्मा ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि फ्लोरल सिटी डूंडा में परिवार के साथ रहता है।
रविवार की रात 1 बजे खाना खाने के बाद फर्स्ट फ्लोर के बेडरूम में सोने चला गया। अगले दिन सुबह वह ग्राउंड फ्लोर पर आया तो वहां एक कमरे का सामान बिखरा हुआ था। खिड़की का ग्रिल कटा हुआ था। जानकारी के मुताबिक, चोर ने ग्राउंड फ्लोर की खिड़की का लोहा प्लेट काटकर कमरे के अंदर एंट्री की। फिर वहां अलमारी में रखी सोने की अंगूठी और साउंड स्पीकर चोरी कर फरार हो गया। फिलहाल इस मामले में मुजगहन पुलिस FIR दर्ज कर चोर की तलाश कर रही है।